पटना : राज्यसभा में कृषि बिल को लेकर रविवार को उपसभापति के साथ बदसलूकी करने वाले आठ सांसद सोमवार से निलंबित हैं। इस दिन से ही निलंबित सांसद राज्यसभा परिसर में गांधी की प्रतिमा के नीचे धरने पर बैठे हैं। इनके लिए मंगलवार की सुबह उपसभापति हरिवंश खुद चाय लेकर पहुंचे। इन्होंने सभी को चाय पिलाई। तब से पूरे देश में उनकी उदारता की सराहना हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया- बिहार की धरती ने सदियों पहले पूरे विश्व को लोकतंत्र की शिक्षा दी थी। आज उसी बिहार की धरती से प्रजातंत्र के प्रतिनिधि बने हरिवंश जी ने जो किया, वह प्रत्येक लोकतंत्र प्रेमी को प्रेरित औेर आनंदित करने वाला हैं। आगे लिखा-यह हरिवंश जी की उदारता और महानता को दर्शाता है। लोकतंत्र के लिए इससे खूबसूरत संदेश और क्या हो सकता है? मैं उन्हें इसके लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं। पीएम ने रविवार की घटना का जिक्र किया और लिखा- हर किसी ने देखा कि दो दिन पहले लोकतंत्र के मंदिर में उनको किस प्रकार अपमानित किया गया, उन पर हमला किया गया। फिर वही लोग उनके खिलाफ धरने पर भी बैठ गए, लेकिन आपको आनंद होगा कि आज हरिवंश जी ने उन्हीं लोगों को सवेरे-सवेरे अपने घर से चाय ले जाकर पिलाई।
हरिवंश के साथ दुर्व्यहार की नीतीश ने की थी निंदा
कृषि बिल को लेकर राज्यसभा में उप सभापति हरिवंश के साथ हुए दुर्व्यवहार की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कड़ी निंदा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यसभा में रविवार को जो कुछ भी हुआ वह बहुत गलत और निंदनीय है। वहीं, बिहार एनडीए के शीर्ष नेताओं ने कहा कि इस घटना से बिहार के गौरव को ठेस पहुंचाया गया है। इसके लिए बिहार के लोग विपक्षी दलों को मुंहतोड़ जवाब देंगे।