पटना : पटना आईजीआईएमएस अस्पताल में डेंगू पांव पसार चुका है। यहां के डॉक्टर लगातार डेंगू से बीमार पड़ रहे हैं। अब तक 10 डॉक्टर बीमार हो चुके हैं। इनमें नेफ्रोलॉजी विभाग के एचओडी और प्रसिद्ध किडनी रोड विशेषज्ञ डॉ. ओम कुमार, डीन डॉ. राघवेंद्र कुमार आदि हैं। 10 डॉक्टरों में से 5 डॉक्टरों के परिवार वाले भी डेंगू की चपेट में आ चुके हैं। डेंगू से हर दूसरे-तीसरे दिन कोई डॉक्टर बीमाार पड़ रहा है। सबसे ज्यादा प्रकोप अस्पताल के रेसिडेंसियल एरिया में है। यहीं रहने वाले डॉक्टर और उनका परिवार लगातार बीमार पड़ रहा है। इससे अस्पताल के सभी कर्मियों में दहशत है।
पश्चिमी बाउंड्री से आ रहा बाहर का पानी, उससे फैला संक्रमण
अस्पताल के डॉक्टरों में डेंगू का संक्रमण फैलने पर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि अस्पताल की पश्चिमी बाउंड्री के पास मछली गली से बाहर का पानी अंदर आ रहा है। इससे अस्पताल में डेंगू फैल रहा है। दूसरी ओर शिकायत करने पर नगर निगम वाले सुनते नहीं हैं। कई बार नगर निगम में आवेदन देने के बाद फॉगिंग नहीं करवा रहे हैं। रोस्टर के अनुसार कहीं भी फॉगिंग नहीं की जा रही है। हालांकि शहर के वीआईपी इलाकों में नियमित तौर पर फॉगिंग चल रही है।