भाजपा चुनावी समिति की बैठक में दूसरे चरण के प्रत्याशियों के नाम तय, आज होगी घोषणा

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए भाजपा रविवार को अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में शनिवार की देर शाम चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशियों के नाम तय हो चुके हैं। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा, उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव, चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, शाहनवाज हुसैन आदि मौजूद रहे।

जदयू की 42 सीटों में से 10 पर महिलाएं
दूसरे चरण जदयू 42 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगा। इनमें से 10 सीटों पर महिलाएं खड़ी हैं। इनमें एक वर्तमान और एक पूर्व मंत्री समेत आधा दर्जन बड़े चेहरे प्रत्याशी हैं। इधर, दूसरा चरण भाजपा के लिए सबसे अहम है। इस चरण में भाजपा 46 सीटों पर लड़ रही है। यही कारण है कि रविवार से पार्टी चुनावी जन संभाएं शुरू कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *