पटना : नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता बुधवार की सुबह अपने आवास से नामांकन पर्चा दाखिल करने के लिए राघोपुर रवाना हो गए। इससे पहले वह अपनी मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के हाथों दही-चीनी खाया और उनका आशीर्वाद लिया। फिर अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव के पैर छूकर आशीर्वाद लिए। इस दौरान उन्होंने मीडियो को संबोधित किया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मैं आज नामांकन करने जा रहा हूं। नीतीश कुमार भी अपने गृह जिले नालंदा में कही चुनाव लड़ें। मैं वहां से भी खड़ा हो जाउंगा। फिर बताउंगा की जनाधार क्या है।
10 लाख लोगों को रोजगार दूंगा
नेता प्रतिपक्ष ने राघोपुर की जनता के बारे में कहा कि उन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया है। अगर, हमारी सरकार बनती है तो हम सबसे पहले 10 लाख बेरोजगारों को रोजगार देंगे। साथ ही सरकार बनते ही नियोजित शिक्षकों को समान काम और समान वेतन का अधिकार दूंगा। इससे पहले मंगलवार को तेजस्वी के बड़े भाई तेजप्रताप ने समस्तीपुर जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पर्चा दाखिल किया था। पिछले बार तेजप्रताप महुआ विधानसभा से चुनाव लड़े और जीते थे।