पटना : कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार की दोपहर नवादा जिला पहुंचे। उन्होंने सीधा प्रधानमंत्री पर हमला बोला और पूछा कि आपने कितने लोगों को रोजगार दिया है। आप किसानों और मजदूरों के आगे सिर झुकाने की बात करते हैं और जाते हैं अंबानी और बदानी के घर, उनका काम करते हैं। राहुल ने यह भी कहा कि आपने कहा कि चीन का एक भी सिपाही भारतीय सीमा में नहीं आया, इतना बड़ा झूठ आपने देशवासियों से कहा। बता दें इस चुनावी मंच पर नेता प्रतिपक्ष और महागठबंधन के नेतृत्वकर्ता तेजस्वी यादव भी रहे। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार से कुछ नहीं होने वाला है। उनका कहना है कि बिहार में समुद्र है कि उद्योग लगेगा। हम नीतीश जी से पूछते हैं कि छपरा और मधेपुरा में रेल का कारखाना लगा, क्या वहां पर समुद्र था।
डबल इंजन की सरकार है पर कुछ नहीं होता
तेजस्वी यादव ने नवादा के चुनावी सभा में एनडीए पर निशाना साधा और कहा कि डबल इंजन की सरकार है पर कुछ नहीं होता है। किसी भी थाना, ब्लॉक में काम नहीं होता, जो काम कराना होता है, उसके लिए पैसे देने पड़ते हैं। बिहार में सिर्फ बदहाली है। इस दौरान तेजस्वी ने अपने पिता लालू प्रसाद की रिहाई की बात कही और कहा कि नौ नवंबर को लालू प्रसाद रिहा होंगे, उस दिन मेरा जन्मदिन है और 10 नवंबर को नीतीश कुमार की विदाई होगी।