‘फसल’ का फर्स्ट लुक जारी, निरहुआ का नया रूप दिखेगा

पटना : भोजपुरी के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव (निरहुआ) की अपकमिंग की फिल्म ‘फसल’ का फर्स्ट लुक जारी हो गया है। महासप्तमी के शुभ अवसर पर निर्माता-निर्देशक ने फिल्म का फर्स्ट लुक आउट किया है। यह फिल्म अन्नदाता यानी किसानों पर आधारित है। फिल्म के पोस्टर पर लिखा है- श्रेयम फिल्मस प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुति- बिना अन्न का अन्नदाता। फिल्म के निर्माता हैं-प्रेम राय, निर्देशक पराग पाटली और लेखक हैं-राकेश त्रिपाठी। फिल्म के पोस्टर जारी होने के साथ इसकी काफी चर्चा हो रही है। इस फिल्म में निरहुआ एक किसान का किरदार निभा रहे हैं। फिल्‍म की कहानी राकेश त्रिपाठी ने लिखी है।

फिल्म दर्शकों को अपनेपन का कराएगी एहसास
प्रेम राय ने बताया कि भारतीय सिनेमा में खेती–किसानी विषय पर कभी खूब फिल्‍में बनीं, मगर बदलते परिवेश में सिनेमा का सब्‍जेक्‍ट बदला और देश के अन्‍नदाता लगभग सिनेमा स्‍क्रीन से गायब हो गए, लेकिन भोजपुरी सिनेमा में आज भी हमारे अन्‍नदाता जिंदा हैं। हमारी कहानी गांव परिवेश पर आधारित होती है, ऐसे में किसान और मजदूर को हम इग्‍नोर नहीं कर सकते। ‘फसल’ एक अलग तरह की फिल्‍म है, जिसकी कल्‍पना हमने आज के परिवेश में किसानों की स्थिति को देखकर की है। यह दर्शकों को अपनेपन का एहसास दिलायेगी। फिल्‍म के गाने, संगीत और संवाद काफी उन्‍नत हैं। मनोरंजन के साथ इस फिल्‍मों दर्शकों को किसानों को देखने और समझने का नया न‍जरिया मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *