पटना : पहले चरण के मतदान के दौरान आरा में राजद विधायक को ग्रामीणों ने खदेड़ दिया। क्षेत्र में विकास का कोई काम नहीं किए जाने और वोट को लेकर अभद्र टिप्पणी किए जाने से आक्रोशित ग्रामीणों और विधायक समर्थकों में नोकझोंक हुई। इसके बाद ग्रामीणों ने रोड़ेबाजी शुरू कर दी। ऐसे में विधायक सरोज यादव अपनी जान बचाकर भागे। घटना बड़हरा विधानसक्षा क्षेत्र के छीनेगाव की है।
यहां के स्थानीय विधायक सरोज यादव बूथ संख्या 115 पर पहुंचे थे। इनके आने से पूर्व यहां शांतिपूर्ण मतदान हो रहा था। फिर अचानक ग्रामीणों और विधायक के बीच वोट को लेकर की गई टिप्पणी पर विवाद शुरू हो गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने विधायक पर हमला बोल दिया। सरोज यादव ने बताया कि घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस और प्रशासन को दी गई है। मेरी गाड़ी का शीशा टूटा। किसी समर्थक को कोई चोट नहीं आई है।
काम नहीं किए हैं तो वोट नहीं मांगें
आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि विधायक सिर्फ चुनाव के दौरान क्षेत्र भ्रमण करते हैं। ग्रामीण जब अपनी समस्या लेकर उनके आवास जाते हैं तो उन्हें घंटों बैठाया जाता है और फिर बिना मिले सरोज यादव दूसरी जगह चले जाते हैं। आक्रोशित लोगों ने कहा कि मूलभूत सुविधाओं को लेकर कभी इनके स्तर से कोई पहल नहीं की गई और अब चुनाव के दिन आकर वोट देने की अपील कर रहे थे।