पटना : बिहार चुनाव परिणाम को लेकर आए अब तक के रुझान के अनुसार महागठबंधन और एनडीए में दिलचस्प मुकाबला हो गया है। फिलहाल किसी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलता दिख रहा है। एक-दो घंटे में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी, लेकिन मौजूद रुझान के अनुसार किसी गठबंधन को स्पष्ट बहुमत नहीं आएगा और निर्दलीय की मदद से सरकार बन पाएगी या फिर राष्ट्रपति शासन लगेगा। बता दें कि फिलहाल एनडीए 95 सीटों पर आगे है तो महागठबंधन 100 सीटों पर। ऐसे में किसी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिल रहा।

कांग्रेस और राजद को विधायकों के टूटने का डर
बिहार चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के दिन यानी 7 नवंबर को विभिन्न एग्जिट पोल में महागठबंधन को बहुमत मिलता दिखाया गया। इसके बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने विधायकों के टूटने की आशंका को देखते हुए दो लोगों को बिहार भेजा। इसकी पुष्टि खुद रणदीप सुरजेवाल ने की है। रणदीप सुरजेवाल और अविनाश पांडेय को बिहार भेजा गया है। दोनों पटना में हैं और अपने विधायकों पर नजर रख रहे हैं। इधर, राजद को वही चिंता सता रही है।











