पटना : बिहार में कोरोना काल में एक और चुनाव होने जा रहा है। विधानसभा चुनाव पूरा होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। पंचायत चुनाव का कार्यकाल जून में समाप्त हो रहा है। इसको ध्यान में रखते हुए पंचायत चुनाव मार्च से मई के बीच होना है। चुनाव 10 चरणों में होने की उम्मीद है। हालांकि मतदाता सूची के पुनरीक्षण का काम दिसंबर से ही शुरू हो रहा है। आयोग ने 2016 में 24 अप्रैल से 30 मई तक चुनाव कराया था। 10 चरणों में ही मतदान हुआ था।
2.58 लाख से ज्यादा पदों के लिए होगा मतदान
राज्य निर्वाचन आयोग की सभी पुरानी गाइडलाइन ही लागू होंगी। छह माह से अधिक सजा काट चुका व्यक्ति चुनाव नहीं लड़ सकेगा। बता दें इस चुनाव में 2 लाख 58 हजार से अधिक पदों के लिए मतदान होगा। जिला परिषद सदस्य के 11062 पद, पंचायत समिति सदस्य के 11516, मुखिया के 8397, सरपंच के 8397, पंचायत सदस्य 1 लाख 15 हजार, कचहरी पंच के 1 लाख 15 हजार पदों के लिए मतदान होना है।