पटना : बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण हर दिन बढ़ता जा रहा है। हर दिन 400 से अधिक नए केस आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को नई रिपोर्ट जारी की। इसके अनुसार प्रदेश में कोरोना के 684 नए मरीज सामने आए हैं। फिर सबसे अधिक संक्रमित पटना जिले में मिले हैं। यहां 263 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 40 हजार 249 हो गई है। अब 5834 एक्टिव मरीज हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना से दो मरीजों की मौत हो गई है। अब तक 1297 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। राहत की बात है पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 679 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।
किन जिलों में कितने नए मरीज मिले
पटना-263, कटिहार-29, मधुबनी-25, मुजफ्फरपुर-25, लखीसराय-20, गया-20, रोहतास-20, किशनगंज-19, नालंदा-18, मधेपुरा-18, अररिया-17, पूर्णिया-16, बेगूसराय-14, नवादा-11, औरंगाबाद-10, बांका-2, भागलपुर-10, भोजपुर-1, बक्सर-6, दरभंगा-7, पूर्वी चंपारण-15, गोपालगंज-7, जमुई-3, जहानाबाद-9, कैमूर-4, खगड़िया-8, मुंगेर-6, सहरसा-5, समस्तीपुर-7, सारण-10, शेखपुरा-2, शिवहर-3, सीतामढ़ी-4, सीवान-10, सुपौल-16, वैशाली-7 और पश्चिमी चंपारण में 12 नए मरीज मिले हैं।