पटना : बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2 लाख 41 हजार 534 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को नए मरीजों का आंकड़ा जारी किया। विभागीय नए आंकड़ों के अनुसार सूबे में 595 नए मरीज मिले हैं। इनमें सबसे अधिक मरीज पटना जिले में मिले हैं। यहां 261 नए मरीज सामने आए हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना से तीन लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही सूबे में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1303 पहुंच गई है। राहत की बात है कि बीते 24 घंटों में 707 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 5732 है।
किन जिलों में कितने नए मरीज मिले
अरवल-5, औरंगाबाद-15, बांका-3, बेगूसराय-16, भागलपुर-11, भोजपुर-6, बक्सर-3, दरभंगा-4, पूर्वी चंपारण-7, गया-33, गोपालगंज-14, जमुई-6, जहानाबाद-9, कैमूर-10, कटिहार-5, खगड़िया-3, किशनगंज-16, लखीसराय-11, मधेपुरा-5, मधुबनी-8, मुंगेर-10, मुजफ्फरपुर-20, नालंदा-19, नवादा-5, पटना-261, पूर्णिया-12, रोहतास-10, सहरसा-3, समस्तीपुर-7, सारण-14, शेखपुरा-1, सीतामढ़ी-8, सीवान-8, सुपौल-6, वैशाली-11 और पश्चिमी चंपारण में 6 नए मरीज मिले हैं।