पटना : औरंगाबाद जिले के दाउदनगर में अपराधियों ने गोली मारकर किसान की हत्या कर दी। इसके बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। दूसरी ओर पुलिस हर हत्या के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी का सिर्फ दावे कर रही है। बताया जाता है कि दाउदनगर के नोनार गांव में किसान सुदामा शर्मा मंगलवार की रात सोने जा रहे थे, तभी अपराधियों ने दरवाजा खटखटाया और उन्हें गोली मार दी। इसके बाद अपराधी बड़े आराम से फरार हो गए। दूसरी ओर सुदामा शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से खोखे मिले हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
एसपी ने दारोगा को वसूली करते पकड़ा
आरा में एसपी हरिकिशोर राय ने एक दारोगा को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही उसे जेल भेज दिया गया है। बताया जाता है कि चांदी थाने में पदस्थापित दारोगा जितेंद्र सिंह को रात्रि गश्ती के दौरान वसूली करते एसपी ने पकड़ लिया था। दारोगा द्वारा गश्ती के दौरान ट्रक चालकों से वसूली की जा रही थी। इसकी जानकारी एसपी को किसी ने दी, जिसके बाद एसपी मौके पर पहुंचे तो दारोगा को एक-एक कर ट्रक चालकों से पैसे लेता देखा। इस मामले में एसपी ने दारोगा को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया।