पटना : बिहार में शराबबंदी लागू है। हर दिन मंत्री, विधायक और तमाम पुलिस-प्रशासन शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू कराने की बात करते हैं, लेकिन हर दिन शराब की बड़ी-बड़ी खेप बरामद हो रही है। अब खगड़िया जिले के महेशखूंट में पुलिस ने एक ट्रक पर लदी 250 कार्टन शराब बरामद की है। मामले में दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि एनएच-31 पर महेश खूंट थाना क्षेत्र अंतर्गत रोहरी बाजार में पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो शराब की खेप मिली। थानाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गई है।
बंगाल से खगड़िया आ रही थी शराब की खेप
शराब लदी ट्रक के चालक और लुधियाना निवासी अमरजीत सिंह ने बताया कि शराब दालकोला बंगाल से लेकर आ रहे हैं। ऑर्डर को खगड़िया में पहुंचना था। गिरफ्तार चालक ने बताया कि उन्होंने पहले भी खगड़िया में शराब की खेप पहुंचाई है। इस बार 2250 लीटर शराब लेकर आए थे। थानाध्यक्ष नीरज ठाकुर ने कहा कि मुख्य सरगना तक पहुंचने के लिए पूछताछ और तफ्तीश जारी है।