पटना : नालंदा में बदमाशों ने अंचल निरीक्षक को परिवार समेत पिटाई की। दौड़ा-दौड़ा कर पदाधिकारी को पीटा और उनकी पत्नी और बेटी को भी नहीं छोड़ा। घटना जिले के लहेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत नालंदा कॉलोनी की है। अंचल निरीक्षक जनार्दन प्रसाद अपने ऑफिस जा रहे थे, तभी बदमाशों ने हमला बोल दिया और जमकर पिटाई की। बताया जाता है कि लाठी-डंडे के साथ तीन-चार लोग आए और जनार्दन प्रसाद पर हमला बोल दिया। शोर सुनकर जब पदाधिकारी की पत्नी और बेटी बाहर निकली तो बदमाशों ने उन्हें भी लाठी-डंडों से पीटा। पड़ोसियों ने सभी को अस्पताल पहुंचाया। इधर, लहेरी थानाध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने बताया कि पड़ोसियों में सफाई को लेकर विवाद में मारपीट की गई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
सुपौल में सीएसपी संचालक से 3 लाख की लूट
सुपौल में लूट की घटना बढ़ती जा रही है। अब अपराधियों ने सीएसपी संचालक से 3 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया है। घटना छातापुर प्रखंड के मानपुर की है। बताया जाता है कि मरकुजा गांव निवासी और एसबीआई के सीएसपी संचालक रुपए लेकर जा रहे थे, तभी बाइक सवार तीन-चार अपराधियों ने उनके साथ लूटपाट की। पीड़ित ने छातापुर पुलिस को घटना की जानकारी दे दी है।
पूर्णिया में मवेशी व्यापारी को गोली मारकर 3 लाख की लूट
पूर्णिया जिले के रोटा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्वालवाड़ी में अपराधियों ने मवेशी व्यापारी से तीन लाख रुपए की लूट की है। बाइक सवार अपराधियों ने व्यापारी को पेट में एक गोली मारी है। घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जख्मी मवेशी व्यापारी और डहुआवाड़ी निवासी फारुख ने बताया कि दो बाइक पर सवार छह अपराधियों ने अपना चेहरा ढंक रखा था और ओवरटेक करने के साथ गोली मार दी और पैसे से भरा बैग लेकर भाग गए। इधर, रेफरल अस्पताल के डॉक्टरों ने घायल को सदर अस्पताल रेफर कर दिया है।