पटना : बिहार में मामूली बातों पर फिर अपराध होने लगा है। राजधानी पटना में आए दिन छोटी-छोटी बातों पर फायरिंग और हत्या हो रही है। ताजा मामला है बाइपास थाना क्षेत्र की है, जहां छोटी पहाड़ी स्थित पीयूष इंटरप्राइजेज दुकान से युवकों ने बल्ब खरीदे। जब दुकानदार ने पैसे मांगे तो अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग की। गोली दुकान के शटर में लगी। इतने में दुकानदार ने एक बदमाश को पकड़ लिया, लेकिन अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर उसे छुड़ा लिया। पीड़ित दुकानदार थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस भी घटनास्थल पहुंची और वहां से खोखे बरामद किए हैं। पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी देखा, ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके।
सीतामढ़ी में अल सुबह युवक को मारी गोली
सीतामढ़ी जिले के मेहसौल थाना क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथपुरी में अपराधियों ने मंगलवार की अल सुबह एक युवक की हत्या कर दी। अपराधियों ने गुड्डू मिश्रा को दो गोलियां मारीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पीड़ित परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि आपसी विवाद में हत्या को अंजाम दिया गया है। प्रथम दृष्टया मामला रुपए के लेन-देन से जुड़ा है।
पटना सिटी में गंगा किनारे मिली लाश
पटना सिटी में गंगा किनारे एक युवक की लाश मिली है। राजा घाट पर मंगलवार की सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान बदबू से लोगों को लाश की जानकारी हुई। मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने कहा कि शव की पहचान छुपाने के लिए ही यहां लाकर उसे फेंका गया है। युवक के मुंह से झाग निकल रहा था। उसके गले में एक गमछा था।