पटना : कटिहार में होने वाले सरकारी कार्यक्रम के पोस्टर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ही तस्वीर गायब हो गई है। कार्यक्रम के पोस्टर पर भाजपा नेता और उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की तस्वीर है। इसको लेकर जदयू कार्यकर्ताओं में जबर्दस्त गुस्सा है। अपने शीर्ष नेता को अहमियत नहीं दिए जाने से नाराज जदयू नेता और बरारी विधायक विजय सिंह और डिप्टी मेयर सह जिला जदयू प्रवक्ता कार्यक्रम में पंडाल में ही बैठे रहे। दोनों मंच पर नहीं गए। इस कारण कार्यक्रम में थोड़ा बवाल भी मचा। इतना ही नहीं मंच पर बैठीं जिला परिषद अध्यक्ष गुड्डी देवी भी नीचे उतर गईं। जदयू प्रवक्ता सह डिप्टी मेयर सूरज प्रकाश राय ने कहा कि बैनर और पोस्टर में नीतीश का नाम नहीं होने के कारण कार्यक्रम छोड़कर चला आया।
क्या था कार्यक्रम
दरअसल, कटिहार जिले में सदर अस्पताल में 42.67 करोड़ रुपए से 100 बेड का अस्पताल बना है। इसमें मातृ शिशु भवन और नर्सिंग भवन का उद्घाटन कार्यक्रम था। इस उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय थे। इस कार्यक्रम को लेकर ही जिले में बैनर और फ्लैक्स लगे थे, जिसमें नीतीश कुमार का न फोटो था और न ही कहीं नाम। इतना ही नहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ब्रौसर और बुकलेट में भी मुख्यमंत्री का कोई जिक्र नहीं था।