पटना : कोरोना की दूसरी लहर में बढ़ते मरीजों को देखते हुए बिहार में फिर लॉकडाउन वाली पाबंदियां लगा दी गईं हैं। सूबे के सभी शैक्षणिक संस्थान (स्कूल, कॉलज और कोचिंग) 11 अप्रैल तक बंद कर दिए गए हैं। हालांकि पूर्व निर्धारित सभी परीक्षा होंगी। इन पर रोक नहीं लगाई गई है। वहीं, सावर्जनिक और निजी कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है। वैसे शादी और श्राद्ध में लोगों की उपस्थिति निर्धारित कर आयोजन की छूट दी गई है। श्राद्ध कार्यक्रम में 50 लोग और शादी में 250 लोग शामिल हो सकते हैं। पब्लिक ट्रांसर्पोट में 50 प्रतिशत सीटों पर 15 अप्रैल तक परिचालन की छूट दी गई है।
सूबे में 836 नए पॉजिटिव सामने आए
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में सूबे में 836 नए मरीज मिले हैं। इनमें पटना में सबसे अधिक 359 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। शनिवार को 63982 सैंपलों की जांच हुई। मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह और डीजीपी एसके सिंघल की ओर से सभी जिलों के एसपी और डीएम को कोरोना को लेकर जारी नई पाबंदियों को लागू करने का निर्देश जारी कर दिया गया है।
सीएम बोले-टेस्टिंग और टीकाकरण को बढ़ाएं
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को चिंता जाहिर की और स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड पर रहने का आदेश दिया है। शनिवार को उच्चस्तरीय अधिकारियों के साथ बैठकर मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत से कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या, रिकवरी रेट, टेस्टिंग और टीकाकरण से जुड़ी जानकारी ली। सीएम ने कहा कि आरटीपीसीआर टेस्टिंग को अधिक से अधिक बढ़ाएं। साथ ही कोरोना टीकाकरण को बहुत ज्यादा बढ़ाएं।