घर में लगी आग में जिंदा जलीं दो बेटियां; बेटा भी गंभीर, भागलपुर में भी हादसा

पटना : बांका जिले में फूस के घर में लगी आग में दो बेटियां जिंदा जल गईं। जबकि बेटे की स्थिति गंभीर है। घायल बच्चे का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना धोरैया प्रखंड के बबुरा गांव की है। बुधो दास के घर में आग लगी, जिसमें उनकी छह साल की बेटी चांदनी कुमारी और पांच साल की बेटी सोनाक्षी कमारी की जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि डेढ़ साल का बेटा ओम कुमार अस्पताल में भर्ती है। बुधो ने बताया कि वे और उनकी पत्नी मजदूरी करने बाहर गए हुए थे। जबकि बच्चे घर में थे। ग्रामीणों की सूचना पर सीओ और बीडीओ घटनास्थल पर पहुंचे और मुआवजा दिलाने की बात कही।

ईंट भट्‌टा मालिक की लापरवाही ने ले ली एक जान
भागलपुर जिले में ईंट भट्‌टे के मालिक की लापरवाही के एक कारण एक मजदूर की मौत हो गई। घटना शिव नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर गांव की है। यहां शेर ब्रिक्स के मालिक पर पीड़ित परिवार ने लापरवाही का आरोप लगाया है। दरअसल, मजदूर शिव कुमार भट्‌ठे पर कुएं में गिर गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सुपौल में पुल के नीचे मिले 3 शव
सुपौल-पिपरा मार्ग पर एनएच 327 ई से निर्मली जाने वाली सड़क पर पुल के नीचे एक साथ तीन शव मिले हैं। पहले शव से करीब 100 मीटर की दूरी पर दो और शव मिले हैं। शव को देखकर मृत लोगों की उम्र 45 साल से 50 साल के बीच बताई जा रही है। राहगीरों की सूचना के बाद इलाके में यह बात फैल गई और लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। साथ ही शवों की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है।

बेगूसराय में किसान की हत्या कर शव खेत में फेंका
बेगूसराय में अपराधियों का मनोबल बढ़ा है। अब भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पसोपुर बहियार में किसान का शव मिला है। अपराधियों ने चुरमनचक निवासी भोला यादव की हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया है। पीड़ित परिजनों ने बताया कि भोला हर दिन की तरह खेत गए थे, लेकिन देर शाम तक लौट कर नहीं आए तो खोजबीन शुरू की गई। इस दौरान खेत में शव दिखा तो पता चला कि वह भोला यादव ही हैं। पुलिस ने पीड़ित परिवार का बयान दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *