पटना : राजधानी पटना में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ा है। सूबे में सबसे अधिक नए मरीज यहीं मिल रहे हैं। शनिवार को शास्त्रीनगर थाने में कोरोना से हड़कंप मच गया। दरअसल, लड़की के अपहरण के आरोपी को पुलिस ने काफी मशक्कत से पकड़ा और फिर जेल भेजने से पहले उसकी कोरोना जांच कराई। साथ ही उसे गिरफ्तार करने वाले दो सिपाहियों की भी जांच कराई। कोरोना जांच रिपोर्ट में अपहरण का आरोप युवक पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद पूरे थाने में हड़कंप मचा है। दारोगा ने सभी पुलिसकर्मियों को कोरोना की जांच कराने का निर्देश दिया है। साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को क्वारेंटाइन कराया गया है। पटना सिटी एसपी सेंट्रल विनय तिवारी ने कहा कि कोरोना को लेकर कोर्ट का जो आदेश है, वैसे ही काम किया जा रहा है। आरोपियों को बेऊर जेल छोड़कर सभी जिलों में बने क्वारेंटाइन सेंटर में भेज दिया जाता है।
ब्रह्म स्थान गली से 2 हफ्ते पहले अगवा हुई थी लड़की
दरअसल, शास्त्री नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्म स्थान गली निवासी करीब दो सप्ताह पहले अपने घर से गायब हो गई थी। परिजनों ने अपने पड़ोसी युवक पर बेटी को अगवा करने का आरोप लगाया था। तब से पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी। हालांकि मोहल्लावासियों का कहना है कि मामला प्रेम-प्रसंग का है। आरोपी युवक और युवती एक-दूसरे के पड़ोसी हैं और दोनों में कई वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। ऐसे में साथ रहने के उद्देश्य से दोनों सहमति से एक-दूसरे के साथ भागे थे।
कोरोना से पिता की मौत हुई तो बेटे ने शव ले जाने से किया इंकार
दरभंगा जिले में कोरोना से एक शख्स की मौत के बाद उसके बेटे ने अस्पताल से शव ले जाने से इंकार कर दिया। बेटे ने अस्पताल प्रबंधन को पत्र लिखा और कहा कि वह शव ले जाने में असमर्थ है। गौरतलब है कि गुरुवार की सुबह डीएमसीएच में रेलवे से रिटायर्ड व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। इसके बाद मृत नवीन सिन्हा के बेटे को अस्पताल प्रबंधन ने फोन कर जानकारी दी। उन लोगों ने फोन पर आने की सहमति जताई और कुछ देर बाद फोन स्विच ऑफ कर लिया। फिर अस्पताल प्रबंधन को मैसेज किया-मैं शव ले जाने में असमर्थ हूं। इसके बाद श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार की तैयारी करने वाले लोग अस्पताल आए और शव लेकर गए। कबीर सेवा संस्थान के सदस्यों ने बुजुर्ग का अंतिम संस्कार किया। नवीन कमतौल थाना क्षेत्र में रहते थे। मोहल्ले के लोगों के अनुसार उनके तीन बेटे हैं और इनमें दो पॉजिटिव हैं। निगेटिव बेटा ही पिता का शव छोड़कर भागा है।