पटना में गोली मारकर हत्या, गोपालगंज में बाप-बेटी को मारी गोली

पटना : पटना के बख्तियारपुर में अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर एक शख्स की हत्या कर दी। बख्तियारपुर रेल थाना अंतर्गत चंपापुर हॉल्ट के पास अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है। उधर, सुपौल में 7 इंच जमीन के विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर अंधाधुंध फायरिंग की। इसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना करजाईन थाना क्षेत्र अंतर्गत फकीरना गांव की है। ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि शिवशंकर चौधरी और छेदी चौधरी के बीच नौ इंच जमीन को लेकर कई महीनों से विवाद चल रहा है। आज दोनों पक्षों में जमकर गोलीबारी हुई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस जब पहुंची तो दोनों पक्ष के लोग भाग निकले। पुलिस ने घटनास्थल से कई खोखे बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। गोलीबारी करने वालों की पहचान होते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बाप-बेटी पर फायरिंग, मौके पर एक की मौत
गोपालगंज में अपराधियों ने बाप-बेटी पर फायरिंग की। इसमें मौके पर ही बाप की मौत हो गई। जबकि घायल बेटी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार युवती की स्थिति भी गंभीर है। घटना गोपालपुर के राजापुर बाजार के पास की है। मृत व्यक्ति की पहचान बद्री ठाकुर के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस उनकी बेटी का बयान दर्ज नहीं कर सकी है। बाप-बेटी पर दिनदहाड़े गोलीबारी से इलाके में दहशत फैला है। पुलिस ने घटनास्थल की जांच की, लेकिन कोई खास सबूत हाथ नहीं लगे हैं। पुलिस ने बद्री ठाकुर के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

मुजफ्फरपुर में महिला की मौत पर बवाल
मुजफ्फरपुर में शनिवार की सुबह एक महिला की संदेहास्पद स्थिति में लाश मिली। महिला की लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं, मृत महिला के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना सिकंदरपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत बालू घाट बांध रोड स्थित आटा चक्की के पास की है। मृत महिला की पहचान मीनापुर थ्ज्ञाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुरहरी छपरा गांव निवासी राजेश शाह की पत्नी रिंकू देवी के रूप में हुई है। पति-पत्नी कई साल से यहां किराए के मकान में रह रहे थे। रिंकू के भाई रंजीत साह ने बताया कि उनके पिता हीरा साह ने रिंकू की शादी सात साल पहले राजेश से कराई थी। राजेश अक्सर रिंकू को मायके वालों से पैसे मांगने के लिए कहता था और ऐसा नहीं करने पर उसने उसकी हत्या कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *