मधुबनी कांड पर पप्पू यादव बोले- समाज को बांटने वाले दलों पर लगे प्रतिबंध, मृत कमांडेंट की बेटियों को 50-50 लाख दे सरकार

पटना : जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने मधुबनी कांड पर प्रतिक्रिया दी है। इन्होंने कहा कि समाज को बांटने वाले दलों पर प्रतिबंध लगना चाहिए। चाहे वो करणी सेना हो, बजरंग दल या कोई अन्य संगठन। पप्पू ने कहा कि मधुबनी कांड के सभी दोषियों को वो कड़ी सजा दिलवाएंगे। अपने पार्टी कार्यालय में पत्रकारों ने पप्पू ने कहा कि बिहार सरकार कमजोर है। इस कारण उपद्रवी संगठन बिहार को अशांत बनाए हुए हैं। प्रवीण झा की जाति नहीं देखनी चाहिए। वो अपराधी है और उसे सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पूरी घटना की सीबीआई जांच होनी चाहिए। स्पेशल कोर्ट बनाकर स्पीडल ट्रायल हो और तीन महीनों में दोषियों को सजा मिले।

तेजस्वी समेत पूरे विपक्ष पर बोला हमला
पप्पू यादव ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत पूरा विपक्ष मधुबनी कांड को जातीय रंग देने में लगा है। ये लोग जाति कांड खेलकर समाज को बांटना चाहते हैं। समाज में उन्माद फैलाकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकना चाहते हैं, लेकिन ऐसे लोग कामयाब नहीं होंगे। इस दौरान पप्पू ने सरकार से आग्रह किया कि इस कांड में मारे गए असिस्टेंट कमांडेंट के घर के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिले और पांच बेटियों के नाम पर 50-50 लाख रुपए जमा कराया जाना चाहिए। वहीं, पप्पू ने कांड में घायल और जिंदगी मौत से जूझ रहे पीड़ित को इलाज के लिए दो लाख रुपए दिए। उन्होंने नवादा शराब कांड में मरने वाले लोगों के आश्रितों को भी 20-20 हजार रुपए देने का एलान किया।

गलत नीतियों और फैसलों के कारण कोरोना से मर रहे लोग
पप्पू यादव ने सूबे में बढ़ते कोरोना संक्रमण और लोगों की हो रही मौत के लिए सरकार को दोषी ठहराया। इन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों और फैसलों के कारण कोरोना से लोग मर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सभी स्कूल फीस ले रहे हैं तो फिर इन्हें बंद क्यों किया गया है? पप्पू ने कहा कि जब देश में वैक्सीन की कमी है तो फिर उसका निर्यात क्यों किया जा रहा? केंद्र सरकार को वैक्सीन के निर्यात पर रोक लगाकर सभी राज्यों को तत्काल पर्याप्त वैक्सीन देने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *