पटना : यास तूफान शुक्रवार की शाम बिहार में एंट्री करेगा। तूफान पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भारी तबाही मचा चुका है। बिहार में पिछले दो दिनों से मौसम बदला हुआ है। बुधवार से ही तेज हवाएं चल रहीं और बारिश जारी है। हालांकि पटना मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. विवेक सिन्हा ने कहा कि तूफान के आने के बाद एक दिन में कहीं भी 60 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश नहीं होगी। बिहार में लो प्रेशर एरिया बना है। इस कारण तूफान यहां आकर कमजोर हो जाएगा। मानसून पर यास तूफान का सकारात्मक असर पड़ेगा। तूफान के आने के बाद तीन दिनों तक बारिश और तेज हवाओं का चलना जारी रहेगा। हवाओं की रफ्तार 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़कर 40 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे बहेगी। अगले 70 घंटे तक पूरे राज्य में हल्की से मध्यम बारिश होगी। इस कारण कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो सकते हैं। बता दें तूफान गुरुवार की रात 2 बजे झारखंड में इंट्री करेगा। इसके बाद शुक्रवार को बांका और जमुई होते हुए बिहार में एंट्री करेगा। इन दोनों जिलों के डीएम अलर्ट मोड पर हैं। किसी भी तरह की मदद के लिए 0612-22191810, 0612-2219234, 0612-2219199, 0612-2219911, 0612-2210118 नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
10 जिलों में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार यास तूफान का सूबे के 10 जिलों में ज्यादा प्रभाव पड़ेगा। इस दौरान लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है। पैनिक बिल्कुल नहीं होना है। कुछ जिलों में बारिश के साथ वज्रपात की आशंका है। तूफान को देखते हुए आपदा विभाग की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रहीं हैं। यास तूफान से संभावित आपदा को लेकर बिहार में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 22 टीमें तैयार हैं। जिन जगहों पर सबसे ज्यादा खराब स्थिति होगी, वहां टीम तुरंत पहुंचेगी।
तूफान के कारण कई ट्रेनें रद्द
बिहार, झारखंड और बंगाल में यास तूफान के असर को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों का रद्द कर दिया है। पूर्व मध्य रेलवे ने अपने यहां से खुलने वाली 6 ट्रेनें दो दिनों के लिए रद्द की है। साथ ही बिहार से गुजरने वाली 9 जोड़ी ट्रेनों को रद्द किया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि तूफान को देखते हुए 15 ट्रेनें रद्द रहेंगी।
1. 02644 पटना-एर्नाकुलम स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27 एवं 28 मई को रद्द रहेगा।
2. 08419 पुरी-जयनगर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27 मई को रद्द रहेगा।
3. 08420 जयनगर-पुरी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 मई को रद्द रहेगा।
4. 08450 पटना-पुरी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई को रद्द रहेगा।
5. 08183 टाटा-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 एवं 27 मई को रद्द रहेगा।
6.08184 दानापुर-टाटा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 एवं 27 मई को रद्द रहेगा।
पूर्व मध्य रेल से गुजरने वाली इन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा
1. 02801 पुरी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 26 मई को रद्द रहेगा।
2. 02816 आनंदविहार टर्मिनल-पुरी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई को रद्द रहेगा।
3. 02209 भुवनेश्वर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई को रद्द रहेगा।
4. 02815 पुरी-आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 एवं 27 मई को रद्द रहेगा।
5. 02819 भुवनेश्वर-आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई को रद्द रहेगा।
6. 02824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई को रद्द रहेगा।
7. 02254 भागलपुर-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई को रद्द रहेगा।
8. 08182 छपरा-टाटा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई को रद्द रहेगा।
9. 08181 टाटा-छपरा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27 मई को रद्द रहेगा।