पटना : कोरोना की तीसरी लहर को लेकर बुरी खबर है। यूनाइटेड किंगडम (UK) में कोरोना की तीसरी लहर आ गई है। पिछले चार महीनों में शुक्रवार को यूनाइटेड किंगडम में कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के साथ 24 घंटे में 11007 नए संक्रमित मिले हैं। फरवरी के बाद पहली बार 10 हजार से ज्याद पॉजिटिव केस सामने आए हैं। विशेषज्ञ के मुताबिक यूके के लिए समय के खिलाफ दौड़ शुरू हो सकती है, क्योंकि देश डेल्टा वेरिएंट से गुजर रहा है। यह वेरिएंट पहली बार भारत में पाया गया था। टीकाकरण पर संयुक्त समिति (जेवीसीआई) के सलाहकार प्रो. एडम फिन ने शनिवार को बताया कि अब वैक्सीनेशन और डेल्टा वैरिएंट के बीच कड़ी जंग लड़ता नजर आएगा। प्रोफेसर ने कहा कि यह ऊपर जा रहा है। शायद हम थोड़ा आशावादी हो सकते हैं, क्योंकि ये तेजी से नहीं बढ़ रहा है पर फिर भी यह ऊपर जा रहा है, इसलिए तीसरी लहर निश्चित रूप से चल रही है। संक्रमण और मौतें में स्पाइक को रोकने के लिए यूके को वायरस के खिलाफ यूके की अधिक से अधिक आबादी को तेजी से टीकाकरण करना होगा। मतलब डेल्टा वेरिएंट के आने के साथ खतरा बढ़ रहा है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा था वह बहुत आश्वस्त थे कि वह 19 जुलाई की अपनी नई लक्ष्य तिथि पर शेष कोरोना वायरस प्रतिबंधों को उठाने में सक्षम होंगे, जो हाल के आंकड़ों के आधार पर थे पर योजना में देरी के लिए मजबूर किय गया था।
डेल्ट वेरिएंट सभी वेरिएंट के लिए जिम्मेदार
नए ओएनएस आंकड़ों के मुताबिक हर 540 लोगों में एक व्यक्ति संक्रमित मिल रहा है। डेल्टा वेरिएंट ही सभी वेरिएंट के लिए जिम्मेदार है। बढ़ते डेल्टा वेरिएंट के फैलाव को ट्रैक करने के लिए दक्षिण लंदन समेत इंग्लैंड के अन्य भागों में सर्ज परीक्षण शुरू किया जा रहा है। ब्रिटेन ने लगभग 1 लाख 28 हजार कोरोना वायरस से मौतें दर्ज हैं। यह यूरोप में सबसे अधिक है।
भारत में 6-8 हफ्तों में कोरोना की तीसरी लहर
देश में कोरोना की दूसरी लहर से अभी राहत मिली है। पिछले 24 घंटे में 60753 नए मरीज मिले हैं। 1647 संक्रमितों की जान गई है। वहीं, 97743 मरीज ठीक हुए हैं। देश में संक्रमण दर घटकर 2.98 प्रतिशत पर पहुंच गई है। यह 12 दिनों से लगातार पांच प्रतिशत से नीचे है। इधर, कोरोना की तीसरी लहर को लेकर दिल्ली एम्स के प्रमुख ने बड़ी घोषणा कर दी है। एम्स प्रमुख रणदीप गुलेरिया ने बताया कि अगले 6 से 8 सप्ताह में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है। डॉ. रणदीप गुलेरिया के अनुसार 6 से 8 हफ्तों में भारत में कोरोना की तीसरी लहर की पूरी संभावना है। डॉ. गुलेरिया ने कहा कि जैसे हमने अनलॉक (Unlock) शुरू किया है, ऐसे में फिर से कोरोना की वापसी तय है। पहली और दूसरी लहर के बीच इतना कुछ होने के बाद भी हमने सीखा नहीं है। तीसरी लहर की संभावना और अलर्ट जारी करने के बावजूद भीड़ जुट रही है। ऐसे में राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना के मामलों में फिर से कुछ समय में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। एम्स प्रमुख ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को कम करने के लिए भीड़ को नियंत्रित करना बेहद जरूरी है। डॉ. गुलेरिया ने कहा कि जब कोरोना पीक पर था तो देश के सभी अस्पतालों की हालत खराब थी। चिकित्सा आपूर्ति कम पड़ गई थी। इन सबके बावजूद स्थिति को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा।
देश में 3.85 लाख लोग गंवा चुके हैं जान
देश में कोरोना की वजह से अब तक तीन लाख 85 हजार 137 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक 2 करोड़ 86 लाख से ज्यादा संक्रमित ठीक भी हुए हैं। फिलहाल देश में कोरोना के 7 लाख 60 हजार मरीज एक्टिव हैं। इनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार बीते 24 घंटे में 19 लाख से ज्यादा कोरोना जांच हुई। 18 जून को 38 करोड़ से ज्यादा सैंपल की जांच हुई। इधर, 24 घंटे में 33 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई। अब तक 27 करोड़ 23 लाख 88 हजर 783 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
जानवरों में भी पहुंचा वायरस का डेल्टा वेरिएंट, 4 शेर संक्रमित
कोरोना वायरस का डेल्टा वेरिएंट जानवरों में भी पहुंच गया है। तमिलनाडु के वंडालूर स्थित अरिगर अन्ना जैविक उद्यान में चार शेरों में कोरोना का डेल्टा वेरिएंट मिला है। उद्यान की ओर से शुक्रवार को इसकी पुष्टि की गई है। जैविक उद्यान के निदेशक ने बताया कि 11 मई को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने वायरस के बी.1.617.2 प्रकार को चिंताजनक बताया था और कहा था यह ज्यादा संक्रामक है। उद्यान की ओर से कोरोना जांच के लिए 24 मई को चार और 29 मई को सात शेरों के सैंपल को भोपाल स्थित आईसीएआर को भेजे थे। संस्थान ने तीन जून को बताया कि नौ शेरों में संक्रमण मिला है। तब से शेरों का इलाज किया जा रहा है। उद्यान के उप निदेशक ने बताया कि आईसीएआर-एनआईएचएसडी के निदेशक के अनुसार संस्थान में चार नमूनों की जीनो सीक्वेंसिंग की गई। इसमें पता चला कि चार शेरों में डेल्टा ऐरिएंट मिला है।