पटना : मोबाइल इंडस्ट्री में तहलका मचाने वाली कंपनी श्योमी (Xiaomi) ने फिर बड़ा धमाका कर दिया। कंपनी ने एक ऐसी घोषणा की है, जिससे स्मार्टफोन यूजर तो खुश हो जाएंगे पर स्मार्टफोन कंपनी की परेशानी बढ़ जाएगी। श्योमी ने कहा है कि वो एक ऐसी टेक्नोलॉजी लाने वाले है, जिससे यूजर की आवाज से ही स्मार्टफोन चार्ज हो जाएगा। कंपनी के मुताबिक अगले साल तक इस टेक्नोलॉजी के साथ स्मार्टफोन बाजार में आ जाएगी। इससे पहले कंपनी ने वायरलेस चार्जिंग सुविधा का तोहफा दे चुकी है। कंपनी ने CNIPA के साथ आवाज से चार्ज होने वाली टेक्नोलॉजी को पेटेंट फाइल किया है। इसके मुताबिक यह सिस्टम एनर्जी स्टोर करने का मेकनिजम इस्तेमाल कर स्मार्टफोन को आवाज की मदद से चार्ज करेगा।
वोडाफोन-आइडिया 128 रुपए में 28 दिनों तक दे रहा कई फायदे
वोडाफोन-आइडिया ने एक जबर्दस्त प्लान लांच किया। 128 रुपए के इस प्लान में यूजर को 28 दिनों तक कई जबर्दस्त फायदे मिलेंगे। इस प्लान में कॉलिंग के अलावा 10 लोकल नाइट मिनट मिल रहे हैं। लोकल और नेशनल कॉल के 2.5 पैसे प्रति सेकंड के हिसाब से चार्ज लगेगा। एसएमएस के लिए एक रुपए, एसटीडी एमएमएस के लिए 1.5 रुपए और आईएसडी एसएमएस के लिए 5 रुपए चार्ज लगेंगे। यह प्लान फिलहाल मुंबई, हिमाचलप्रदेश, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश में मिलेगा।
एयरटेल के 128 रुपए वाले प्लान को टक्कर देने की तैयारी
वोडाफोन-आइडिया के इस नए प्लान की टक्कर एयरटेल के 128 रुपए वाले प्लान से होगी। एयरटेल ने एक दिन पहले यानी रविवार को ही 128 रुपए का प्लान लांच किया है। इसमें कंपनी सिर्फ 28 दिन की वैलिडिटी दे रही है। प्लान में टॉकटाइम, डेटा या एसएमएस की सुविधा नहीं मिली है।