नोएड में बनेगा टेक्सटाइल पार्क; 5365 करोड़ रुपए होगा खर्च, 150 एकड़ आवंटित

पटना : नोएड में अब टेक्सटाइल पार्क बनेगा। यमुना प्राधिकरण ने गौतमबुद्ध नगर में टेक्सटाइल पार्क बनाने के लिए 150 एकड़ भूमि आवंटित किया है। यह राज्य का पहला टेक्सटाइल पार्क होगा। इसमें 150 कंपनियां अपनी-अपनी फैक्ट्री लगाएगी। पांच लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। टेक्सटाइल पार्क के लिए करीब 8365.73 करोड़ रुपए खर्च होने हैं। सूत्रों के अनुसार अगले साल जनवरी में ही यहां टेक्सटाइल और गारमेंट की 91 फैक्ट्रियों का निर्माण शुरू हो जाएगा। ऐसे में जनवरी में ही दो लाख लोगों को रोजगार मिल जाएगा। बता दें देश और विदेश के 66 बड़े निवेशकों ने चार साल में टेक्सटाइल और गारमेंट के सेक्टर में 8715.16 करोड़ रुपए का निवेश का प्रस्ताव सरकार को सौंपा है। 66 प्रस्तावों में से 12 फैक्ट्रियां राज्य में लग चुकी हैं। 18 टेक्सटाइल फैक्ट्रियों का निर्माण चल रहा है। 17 और फैक्ट्रियों के निर्माण शुरू होने की उम्मीद है।

अन्य जिलों में भी निवेशक टेक्सटाइल पार्क की स्थापना में लेंगे रुचि
सरकार का कहना है टेक्सटाइल पार्क बनने के बाद बड़े निवेशक अन्य जिलों में भी टेक्सटाइल पार्क बनाने में रुचि लेंगे। चूंकि सूबे में गारमेंट और टेक्सटाइल सेक्टर में काम करने वालों की संख्या काफी अधिक है। कई कंपनियां कानपुर, गोरखपुर और वाराणसी में फैक्ट्री लगा रहे हैं। सोसाइटी ऑफ नोएडा अपैरल एक्सपोर्ट क्लस्टर के अध्यक्ष ललित ठुकराल ने बताया कि मुख्यमंत्री की पहल से नोएडा में 150 एकड़ में टेक्सटाइल पार्क बनने जा रहा है। इस टेक्सटाइल पार्क में तमिलनाडु के उद्योगपति फैक्ट्री लगाने के लिए आतुर हैं। देश का तीसरा सबसे बड़ा कपड़ा उत्पाद उत्तरप्रदेश होगा। देश में राष्ट्रीय उत्पादन में उत्तरप्रदेश की 13.24 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।

अयोध्या जमीन विवाद : संजय बोले-केस दर्ज नहीं हुआ तो जाएंगे कोर्ट
अयोध्या में राम मंदिर जमीन विवाद मामले में आम आदमी पार्टी ने केस दर्ज होने की मांग की है। आम आदमी पार्टी ने भाजपा के मेयर, राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय समेत नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज होने की मांग की है। लखनऊ में प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि चंदे का खेल करने वालों पर प्राथमिकी नहीं हुई तो हम कोर्ट जाएंगे। संजय ने कहा कि ट्रस्ट के तीन सदस्यों के दिए बयान का भी जिक्र किया और कहा कि ट्रस्ट के सदस्यों ने जमीन खरीद को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। ऐसे में चंदे का खेल उजागर हो चुका है। संजय ने कहा कि मैंने कई घोटालों को उजागर किया है। इन्होंने मुख्यमंत्री से भी अपील की कि मानहानि का मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *