शिक्षक अभ्यर्थियों पर फिर लाठीचार्ज, शिक्षा मंत्री के आवास का करने जा रहे थे घेराव

पटना : राजधानी पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों पर एक बार फिर लाठीचार्ज हुआ है। मंगलवार को शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव करने जा रहे एसटीईटी अभ्यर्थियों ने पुलिस ने लाठियां भांजी। इसमें कई अभ्यर्थी घायल हो गए। अभ्यर्थी अपनी जान बचाने के लिए गिरते-पड़ते भागे। दरअसल, हाल में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जारी मेरिट लिस्ट में सैकड़ों अभ्यर्थी का नाम नहीं है। जबकि ये सभी एसटीईटी उत्तीर्ण हैं। सरकार ने पहले यह कहा था कि क्वालिफाई बट नॉट इन मेरिट लिस्ट वालों को भी मौका दिया जाएगा। दो दिन पहले सरकार ने यह कहा कि सभी अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी। पहले मेरिट लिस्ट में शामिल अभ्यर्थियों की नियुक्ति होगी, फिर क्वालिफाइिंग अभ्यर्थियों की, लेकिन इन अभ्यर्थियों को सरकार पर भरोसा नहीं है। अभ्यर्थियों का कहना था कि सभी की नियुक्ति एक साथ ही होनी चाहिए।

12 साल के बच्चे के अपहरण पर गया-पटना एनएच जाम, दो घंटे में भागलपुर से हुआ बरामद
गया से अगवा 12 साल के शिवम की बरामदगी को लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने गया-पटना एनएच को जाम कर दिया। पीड़ित परिजनों से चार लाख रुपए फिरौती मांगी गई थी। फिरौती नहीं देने पर बच्चे की किडनी बेचे जाने की धमकी दी गई थी। इससे परेशान परिजनों ने मंगलवार की सुबह गया-पटना एनएच को जाम कर दिया और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बवाल बढ़ने के बाद पुलिस ने दो घंटे के अंदर ही शिवम को भागलपुर से बरामद कर लिया। गया के वागेश्वरी मोहल्ले का शिवम सोमवार को उसके पिता के दोस्त ही अपने साथ ले गए थे। बाद में इन्होंने शिवम के पिता से फिरौती मांगी।

गोपालगंज में ठनका गिरने से तीन की मौत
गोपालगंज जिले में ठनका गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों किसान खेत में काम कर रहे थे, तभी वज्रपात हुआ और उसमें जलकर राख हो गए। एक घायल का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना उचकागांव के लुहसी की है। इससे पहले सोमवार को सहरसा जिले में एक ही परिवार के पांच लोगों की ठनका गिरने से मौत हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *