पटना : बिहार में अनलॉक-4 की गाइडलाइन जारी हो चुकी है। सोमवार को नीतीश सरकार ने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में नई गाइडलाइन का ऐलान किया। इसके मुताबिक अब सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे। 50 प्रतिशत क्षमता के साथ रेस्तरां और खान-पान की दुकानें खुलेंगी। इतना ही नहीं सभी विश्वविद्यालय, कॉलेज, तकनीकी शिक्षण संस्थान, सरकारी प्रशिक्षण संस्थान और 11वीं-12वीं तक के विद्यालय भी खुलेंगे। इन संस्थानों को 50 प्रतिशत विद्यार्थियों की उपस्थिति के साथ खोलने का आदेश दिया गया है। बता दें छह जुलाई को अनलॉक-3 की डेडलाइन समाप्त हो रही है। उससे पहले सरकार ने अनलॉक-4 की गाइडलाइन जारी कर दी
सीएम ने खुद ट्वीट कर दी जानकारी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को खुद ट्वीट करके अनलॉक-4 से जुड़ी जानकारी दी। उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट लिखा- बिहार में सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों को सामान्य रूप से खोलने का निर्णय लिया गया है। टीका प्राप्त आगंतुक कार्यालय में इंट्री पा सकेंगे। रेस्तरां और खाने की दुकान का संचालक भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ होगा। अभी भी सावधानी बरतने की जरूरत है। शैक्षणिक संस्थानों में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए टीकाकरण की विशेष व्यवस्था होगी। अपने आदेश में सरकार ने कहा कि सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को टीका लेना अनिवार्य है।
टीका लगा नहीं और मैसेज आ गया वैक्सीनेशन का
पहले कोरोना जांच में फर्जीवाड़ा उजागर हुआ और अब हर दिन टीकाकरण में फर्जीवाड़ा सामने आ रहा है। ताजा मामला भागलपुर का है। यहां टीकाकरण केंद्र पर दंपति को कहा गया कि वैक्सीन खत्म हो गई और जब वे दोनों घर लौटने लगे तो रास्ते में उन दोनों के मोबाइल पर वैक्सीनेशन होने का मैसेज आ गया। टीटीसी केंद्र पर दंपति ने रविवार को जमकर हंगामा किया। पीड़ित दंपति ने कहा कि सोमवार को वे दोनों सिविल सर्जन से इसकी शिकायत करेंगे। पीड़ित दंपति ने इसकी शिकायत सदर अस्पताल के हेल्थ मैनेजर जावेद मंजूर करीमी से की तो मैनेजर ने दयानंद मिश्र का नंबर दे दिया।