पटना : शादी समारोह से जुड़े दिलचस्प वाक्ये लगातार सामने आ रहे हैं। अब एक दूल्हा-दुल्हन ने अपने सभी दोस्तों पर 17-17 हजार रुपए का जुर्माना लगा दिया है। यह अनोखी शादी और जुर्माना का कॉन्सेप्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वाक्या अमेरिका के शिकागो का है। यहां कपल ने अपनी शादी का कार्ड अपने सभी दोस्तों को भेजा था, लेकिन उनके बहुत सारे दोस्त शादी में शामिल नहीं हुए। इसके बाद कपल ने अपने सभी दोस्तों पर 17-17 हजार रुपए का जुर्माना ठोक दिया। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार एक कपल ने अपनी शादी में दोस्तों के नहीं आने पर इतने नाराज हुए कि उनको सबक सिखाने के लिए जुर्माना तक ठोक दिया। कपल का नाम डग सिमंस और डेड्रा है। इन दोनों ने शादी से गायब रहने वाले अपने दोस्तों को इनवॉयस भेजा है। इस इनवॉयस में 240 डॉलर यानी 17639 रुपए का जुर्माना है। यह प्रति व्यक्ति के हिसाब के खर्च के आधार पर भेजा गया है।
डिनर का पैसे वसूल रहा कपल
कपल ने बताया कि उन्होंने अपने सभी दोस्तों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था की थी। उनके नहीं आने से उनके प्लेट का पैसा बर्बाद हो गया है। ऐसे में उन दोस्तों से अब वह प्रति प्लेट के हिसाब से डीनर का पैसा वसूल रहे हैं। कपल का कहना था कि जो दोस्त शादी से गैरहाजिर रहे, वे कंफर्म सीट में शामिल थे। जुर्माना उसी सीट और डीनर का है। कपल ने दोस्तों को भेजे गए इनवॉयस में कहा है कि जल्द से जल्द जुर्माने की राशि भर दें।