पटना : बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल फिर खुली है। आरा में सरकारी अस्पताल में मरीजों को स्ट्रेचर नहीं मिल रहा है। परिजन अपने मरीज को बोरे में भरकर में वार्ड तक लेकर जा रहे हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सदर अस्पताल में इमादपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहटा गांव निवासी विश्वनाथ पंडित की 80 वर्षीय पत्नी फूलझारो कुंअर को परिजन लेकर आए थे। मरीज जब अस्पताल परिसर में पहुंची तो वार्ड ब्वॉय ने उसे स्ट्रेचर नहीं दिया तो परिजन बोरा लेकर आए और मरीज को उसमें डालकर वार्ड तक लेकर गए। मरीज के बेटे ने बताया कि शुक्रवार की सुबह उनकी मां घर में फिसलकर गिर गईं थीं। इसके बाद जब वे लोग उनको लेकर रेफरल अस्पताल में पहुंचे। जहां उन्हें बताया गया कि फूलझारो को ब्रेन हैमरेज है।
सदर अस्पताल में दो ही स्ट्रेचर
स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि अस्पताल में दो ही स्ट्रेचर हैं। जब मरीज के परिजन स्ट्रेचर मांगा, तब एक स्ट्रेचर पोस्टमार्टम रूम में गया हुआ था और दूसरा स्ट्रेचर एक वार्ड में गया था। इस कारण वो लोग मरीज के परिजन को स्ट्रेचर नहीं दे सके। अस्पताल प्रबंधक कौशल किशोर दुबे ने बताया कि मरीज फुलझारो कुंअर के परपिजन उन्हें इमरजेंसी वार्ड में लेकर आए थे। अस्पताल के कर्मियों ने मरीज के परिजन को स्ट्रेचर के लिए थोड़ा इंतजार करने के लिए कहा था, लेकिन परिजन बिना इंतजार किए ही मरीज का सिटी स्कैन कराने के लिए भोरे में भरकर ले गए।