पटना : केंद्र सरकार ने ब्रिटेन के नियमों के पलटवार में भारत में ब्रिटिश नागरिकों के 10 दिन क्वारेंटाइन रहने का आदेश जारी कर दिया है। अब यूके से आने वाले नागरिकों को पहले 10 दिन क्वारेंटाइन रहना होगा। चार अक्टूबर से यह आदेश लागू हो जाएगा। इसके तहत यूके के नागरिकों को कोरोना की दोनों डोज लेने के बावजूद एयरपोर्ट पर आते ही 72 घंटे के अंदर कोरोना की आरटी-पीसीआर जांच करानी होगी। आठ दिन बाद उन्हें फिर कोरोना जांच करवानी पड़ेगी। इसके बाद ब्रिटिश नागरिकों को 10 दिन क्वारेंटाइन रहना होगा। इससे पहले ब्रिटेन में भारतीय नागरिकों द्वारा कोरोना की दोनों डोज लेने के बाद भी कोरोना की जांच कराने और क्वारेंटाइन रहने का आदेश जारी किया गया था।
दिल्ली में 24 घंटे में 32 नए मरीज मिले
राजधानी दिल्ली में कोरोना को लेकर बड़ी राहत की खबर है। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 32 नए मरीज मिले हैं। जबकि पिछले तीन दिनों से एक भी मौत नहीं हुई है। यहां अब तक कोरोना संक्रमण से 25087 लोगों की जान जा चुकी है। राजधानी में संक्रमण की दर 0.05 फीसदी है। जबकि एक्टिव मरीज 409 हैं। इनमें 125 मरीज आइसोलेशन में भर्ती हैं। देशभर में फिलहाल 3.37 करोड़ लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें 2.75 लाख का इलाज चल रहा है। बीते 24 घंटे में 277 मरीजों की जान गई है।