पटना। बिहार से एक बड़ी खबर आ रही है। बिहार रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (रेरा) के सदस्य आरबी सिन्हा ने इस्तीफा दे दिया है। खबर है कि उन्होंने शनिवार को ही अपना इस्तीफा सौंप दिया है। अपना इस्तीफा भेजने के बाद आरबी सिन्हा ने सभी आफिशियल व्हाट्सअप ग्रुप से भी अपने आप को रिमूव कर लिया है। हालांकि उनके इस्तीफा के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।
बता दें कि रेरा के सदस्य आर बी सिन्हा ने अपना इस्तीफा-पत्र उचित फोरम पर भेज दिया है और सोमवार से दफ्तर आना भी बंद कर दिया है। लिहाजा उनके बेंच में होने वाली सुनवाई स्थगित की गई है। रेरा दफ्तर में भी इसकी चर्चा काफी तेज है कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है । हालांकि इस्तीफे के पीछे की वजह क्या है यह पता नहीं चला है। इस संबंध में जब पत्रकारों ने आरबी सिन्हा से जानना चाहा उन्होंने साफ-साफ बोलने से मना कर दिया। हालांकि उन्होंने इस चर्चा को न तो खारिज किया और न ही स्वीकार। उनका कहना था कि रेरा के पीआरओ से इस संबंध में बात करें।
रेरा के ऑफिशियल पेज पर अब भी मेंबर के तौर पर आरबी सिन्हा का नाम और फोटो दर्ज है। आरबी सिन्हा इंडियन ऑडिट सर्विस के अधिकारी रहे हैं। मार्च 2018 में उन्हें रेरा का मेंबर बनाया गया था। पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली कमेटी ने मार्च 2018 में पांच साल या 65 साल की अवधि जो भी पहले हो तक के लिए की गई थी। फिलहाल हर कोई उन कारणों को जानना चाहता है, जिसके कारण आरबी सिन्हा ने इस्तीफा दिया है। बता दें कि हाल ही में रेरा ने कई बिल्डर्स को शो काॅज दिया ही था, कई प्रोजेक्ट को भी कैंसिल कर दिया था।