पटना: पटना एयरपोर्ट पर विदेशी सोने की बिस्किट के साथ एक छात्र पकड़ाया है। कस्टम विभाग ने आरोपी अहमद अब्दुल हग को 583.60 ग्राम सोने की बिस्किट जब्त किया है। विभाग के अनुसार इस बिस्किट की कीमत 28 लाख 18 हजार 784 रुपए है। छात्र अहमद अब्दुल हग मूल रूप से चेन्नई के रघुनाथपुर का रहने वाला है। वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयाी करता था। फिर उसकी सोने के तस्कारों के साथ सांठ-गांठ हो गया। कस्टम विभाग के कपिलदेव प्रसाद ने आरोपी ने अपने शरीर के अंदरूनी हिस्से में सोने की बिस्किट छिपा रखी थी। पटना में अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से कई जाली दस्तावेज भी मिले हैं। इन दस्तावेजों की जांच की जा रही है। रविवार को आरोपी छात्र को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
दिल्ली से पटना आया था आरोपी
कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दुबई में तस्कर ने अंतरराष्ट्रीय विमान की सीट में सोने की बिस्किट छिपा दी थी। इसके बाद दिल्ली में यह विमान राष्ट्रीय फ्लाइट बन गई। यहां उसी फ्लाइट पर अहमद अब्दुल हग पटना जाने के लिए सवार हुआ। इसने रास्ते में फ्लाइट की सीट से सोने की बिस्किट निकाल ली। इसके बाद अब्दुल हग ने बिस्किट के कई टुकड़े कर उसे अपने शरीर के अंदरूनी हिस्से में छिपाकर पटना एयरपोर्ट पहुंच गया। यहां से फिर वह बेंगलुरु रवाना होता, लेकिन पटना एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की टीम को उस पर शक हो गया। मेटल डिटेक्टर से जांच करने पर शक सच निकला। अहमद अब्दुल हग के पास से विदेशी सोने की बिस्किट मिली। उसने बताया कि वह पहले भी विदेशी सोने की बिस्किट को एक से दूसरे स्थान पर पहुंचा चुका है। इसके एवज में उसे मोटी रकम मिलती है। अधिकारियों ने कहा कि तस्करी की सूचना देने का इनाम दिया जाएगा। साथ ही उसका नाम गुप्त रखा जाएगा।