पटना: पाकिस्तान पर फिर सर्जिकल स्ट्राइक होगी। पुंछ में जब हमला हुआ तो भारत ने पहली बार सर्जिकल स्ट्राइक कर दुनिया को बता दिया कि देश की सीमाओं के साथ छेड़छाड़ करना इतना आसान नहीं है। हमने पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया और जरूरत पड़ने पर आगे भी ऐसा ही होगा। उक्त बातें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को गोवा में कही। नेशनल फॉरेंसिंक साइंस यूनिवर्सिटी के शिलान्यस समारोह में अमित शाह ने सर्जिकल स्ट्राइक को याद किया और कहा कि पाकिस्तान ने आगे कोई भी हरकत की तो फिर सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे। शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी और मनोहर पर्रिकल के नेतृत्व में पहली बार भारत ने अपनी सीमाओं की सुरक्षा और सम्मान साबित किया।
देश दो चीजों के लिए मनोहर पर्रिकर को याद करेगा
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पूरा देश दो चीजों के लिए गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री को याद करेगा। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने गोवा को उसकी पहचान दी और दूसरी चीज तीनों सेनाओं को वन रैंक, वन पेंशन दिया। इस दौरान अमित शाह ने विश्वविद्यालय के गठन के बाद गोवा में कॉलेज खुलने और एनएफएसयू के पांच पाठ्यक्रम शुरू होने पर खुशी जताई।