पटना। नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने गुरुवार को पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के बेहतर संचालन हेतु अधिकारियों और बस संचालकों के साथ गहन समीक्षा बैठक और निरीक्षण कर अहम निर्देश दिए। बैठक के माध्यम से आनंद किशोर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के बचे हुए कार्यों को तय समय पर पूरा करें। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संवेदक को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि कार्य पूरा नहीं करने पर कडी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
प्रधान सचिव ने टर्मिनल की ए, बी और सी बिल्डिंग के सभी कार्यों को नवंबर के अंत तक पूरा करने के निदेश दिए। उन्होंने कहा कि सप्ताह में दो बार इनके कार्यों का सतत पर्यवेक्षण सहायक अभियंता और कार्यपालक अभियंता करें। प्रधान सचिव ने बस संचालकों के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता में उनकी परेशानियों को सुनने के बाद अधिकारियों को तत्काल समाधान करने के निदेश दिए। प्रधान सचिव ने पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के गेट नंबर एक को दस मीटर अधिक चौडा करने के निदेश दिए ताकि गेट पर लगने वाला जाम खत्म हो। उन्होंने जीरो माइल के पास गोलंबर का निर्माण करने की योजना की अद्यतन स्थिति पर अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी और निदेश देते हुए कहा कि बसों को पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह मुहैया कराने के लिए फ्लाइओवर के नीचे का स्थान इस्तेमाल में लाएं, ताकि बसों की पार्किंग की क्षमता बढ सके।
पाटलिपुत्र बस टर्मिनल सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इसके बेहतर संचालन के लिए आगामी एक सप्ताह के अंदर पूर्णकालिक प्रबंधक और उप प्रबंधक की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। टर्मिनल में 24 घंटे निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए उन्होंने जेनरेटर की सुविधा को लगातार संचालित करने के निर्देश दिए।
नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने इस मौके पर निर्देश दिया कि इस बस स्टैंड में निर्माण किए गए होटल क्षेत्र (Restaurant Area) में लगभग 20 रेस्टोरेंट को खुले डाक (Open Auction) के माध्यम से जिला पदाधिकारी पटना द्वारा उच्चतम डाक वक्ता को अगले माह नवंबर में आवंटित किया जाएगा। छठ के बाद राजधानी के हर छोर से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल तक सिटी बसों का संचालन सुनिश्चित करने को लेकर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया। बैठक में बुडको प्रबंध निदेशक रमन कुमार, मुख्य अभियंता, कार्यपालक अभियंता सहित संवेदक और बस यूनियन के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
अहम् जानकारी एक नजर में
- नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने पाटलिपुत्र बस टर्मिनल का किया निरीक्षण।
- प्रधान सचिव ने सभी संबंधित अधिकारियों और बस संचालकों के साथ की गहन समीक्षा बैठक, दिए अहम निर्देश।
- पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के गेट नंबर एक को दस मीटर अधिक चौडा करने के निर्देश।
- बसों को पार्किंग के लिए टर्मिनल में पर्याप्तक जगह मुहैया करायी जाएगी।
- पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के बेहतर संचालन के लिए एक सप्तााह के अंदर प्रबंधक और उप प्रबंधक की होगी नियुक्ति।
- छठ के बाद राजधानी के हर छोर से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल तक सिटी बसों का होगा संचालन। जीरो माइल के पास गोलंबर का होगा निर्माण
- बस टर्मिनल में बनाए गए रेस्टोरेंट एरिया में 20 रेस्टोरेंट का आवंटन खुले डाक के माध्यम से नवंबर माह में किया जाएगा।
- पाटलिपुत्र बस टर्मिनल में 24 घंटे निर्बाध बिजली की सुविधा देने के दिए गए निर्देश।