पटना : राजधानी पटना में एक घर में चोरी करने के लिए घुसा चोर मालकिन को देखकर उस पर फिदा हो गया। वह महिला के हुस्न पर ऐसा फिदा हो गया कि पैसे, ज्वेलरी सब छोड़ दिया और उसके साथ गलत हरकतें करने लगा। महिला ने शोर मचाया तो वह भागने लगा, लेकिन गश्ती पुलिस ने उसे पकड़ लिया। घर की मालकिन के बयान के आधार पर चोर को जेल भेज दिया गया है। मामला पटना एयरपोर्ट थाना क्षेत्र अंतर्गत चौधरी टोले का है। रविवार रात घर में घुसे चोर की नीयत घर की मालकिन पर बिगड़ गई। उसने पैसे और जेवर छोड़कर महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करने लगा। महिला ने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। आरोपी की पहचान सौरव के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि चौधरी टोला निवासी सौरव अपने ही मोहल्ले के एक घर में चोरी करने घुसा था। घर में महिला अपने बच्चों के साथ सो रही थी। चोरने उसका तकिये के नीचे से आलमारी की चाबी निकालने के लिए हाथ डाला, मगर उसके हाथा करीब 10 हजार रुपए की गड्डी लग गई।
भागलपुर के पूर्व एसएसपी पर दर्ज होगा केस
भागलपुर के पूर्व एसएसपी विवेक कुमार पर सरकार ने केस दर्ज करने का आदेश दिया है। विधि विभाग के स्तर पर यह निर्णय लिया गया है। मुजफ्फरपुर के तत्कालीन एसएसपी विवेक कुमार और भागलपुर के पूर्व एसएसपी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति बताई जा रही है। 2007 बैच के आईपीएस विवेक कुमार जब मुजफ्फरपुर में एसएसपी थे, उस दौरान आय से अधिक संपत्ति के मामले में विशेष निगरानी इकाई ने 17 अप्रैल 2018 की छापेमारी की थी। तब जांच में उनकी संपत्ति वास्तविक आय से 300 प्रतिशत से अधिक मिली थी। इसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था। एक साल तक निलंबित रहने के बाद उनका निलंबन टूट गया था। अभी विवेक बीएमपी-1 में कमांडेंट हैं।