पटना में बड़ी लूट, अटल पथ पर 45 लाख रुपए की छिनतई

पटना : राजधानी पटना में सोमवार की दोपहर एक बड़ी लूट को अंजाम दिया गया। अटल पथ पर बाइक सवार बदमाशों ने 45 लाख रुपए की छिनतई की है। लूट के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई है। पीड़ित और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जारी है। इधर, इंजीनियर के पिता को उसके केयर टेकर ने ही अगवा कर लिया और 10 लाख की फिरौती मांगी। अपहरणकर्ता ने धमकी दी कि 10 लाख रुपए नहीं दोगे तो अपने पिता को कभी नहीं देख पाओगे। ओएनजीसी मुंबई के मुख्य अभियंता दिलीप कुमार और गुवाहाटी में रेलवे के मुख्य अभियंता संजय सिंह के पिता यमुना प्रसाद का अपहरण किया गया। पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा की सूचना पर पत्रकार नगर थाने ने पांच घंटे में ही अपहृत को बरामद कर लिया था। साथ ही वृद्ध को अगवा करने वाले को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी राजन कुमार मूलरूप से बिगहा अरवल का रहने वाला है। पटना में वह सगुना मोड़ स्थित एसपीएचसी प्राइवेट लिमिटेड में काम करता था।

पटना सिटी में मसाले के बड़े कारोबारी को मारी गोली
पटना सिटी में मसाले के एक बड़े कारोबारी को गोली मार दी गई है। घायल का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है। कारोबारी की पहचान दिनेश बदानी के रूप में हुई है। दिनेश से रविवार की रात लूटपाट के दौरान अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। कारोबारी मारूफगंज में अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, तभी पार्किंग के दौरान अपराधियों ने उन्हें घेर लिया। अपराधियों ने पैसों से भरा बैग छिनने लगे और दिनेश ने विरोध किया तो उन्हें गोली मार दी। मामले की जांच के लिए सिटी एसपी पूर्वी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *