पटना : कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते मरीजों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई में दो दिनों के लिए धारा 144 लगा दी है। प्रदेश में अब तक 17 संक्रमित मिले हैं। शुक्रवार को 7 नए मरीज मिलने के बाद सरकार ने मुंबई में धारा 144 लागू करने का निर्णय लिया है। नए मरीजों में तीन मुंबई के हैं। अब देश में ओमिक्रोन के कुल 32 मरीज हैं। सिर्फ मुंबई में 5 मरीज हैं। इस कारण यहां 11 और 12 दिसंबर को धारा 144 लागू रहेगी। सरकार ने बड़ी सभाओं और भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों के आयोजन पर रोक लगा दी है।
बता दें महाराष्ट्र में शुक्रवार को मिले मरीजों में एक तीन साल की बच्ची भी है। डीसीपी ने आदेश में कहा है कि ओमिक्रोन के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए धारा 144 लागू की गई है। डीसीपी के मुताबिक अमरावती, मालेगांव और नांदेड़ में हिंसा को देखते हुए भी यह फैसला लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि ओमिक्रोन के नए मरीजों में तंजानिया से लौटा छात्रा भी है। यह धारावी का रहने वाला है, जो कि घनी आबादी वाला इलाका है, इसलिए छात्र को आइसोलेट किया गया है।