Patna Municipal Corporation-Swachh Sarvekshan 2022-Bihar Aaptak

अब चकाचक दिखेगा जो वार्ड, उसे निगम देगा ‘आत्मनिर्भर एवं स्वच्छ वार्ड’ का अवार्ड

पटना। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में पटना को बेहतर स्थान देने के लिए महापौर सीता साहू की अध्यक्षता में शनिवार को बोर्ड की विशेष बैठक आयोजित की गई। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में पटना की रैंकिंग 44 है जिसे और बेहतर बनाने के लिए टूलकिट के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में अंक बढ़ाने को लेकर पार्षदों को जानकारी दी गई। पटना नगर निगम क्षेत्र में सफाई नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए पार्षदों से विचार-विमर्श किया गया। विशेष बैठक को वेस्ट फ्री ( कचरा मुक्त ) रखा गया है। किसी भी तरफ के कूड़े को डंप नहीं किया जाएगा। खाने की सामग्री को जहां कम्पोस्ट किया जाएगा। वहीं कागज को 3R के तहत रीयूज, रिड्यूज और रिसाइकिल किया जाएगा। बैठक में किसी भी प्रकार के प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया गया है। बैठक में नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर, उप महापौर रजनी देवी, सशक्त स्थाई समिति के सदस्य एवं माननीय पार्षदगण मौजूद रहे।

वार्ड स्तर पर होगी प्रतियोगिता
पटना नगर निगम द्वारा इस बार सभी वार्डों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। आत्मनिर्भर वार्ड एवं स्वच्छ वार्ड के रूप में वार्डों को अवार्ड दिया जाएगा। प्रतियोगिता में सभी वार्ड पार्षदों को इसमें भाग लेना है टॉप 3 वार्डों का चयन किया जाएगा, इनको न सिर्फ सम्मानित किया जाएगा बल्कि प्राइज मनी भी दी जाएगी।

प्रतिदिन पार्षद एवं कार्यपालक पदाधिकारी प्रतिदिन लेंगे सफाई का जायजा
पटना नगर निगम के डोर टू डोर कूड़ा उठाव, स्वीपिंग मशीन, रोड की सफाई एवं धुलाई एवं शिकायतों का निपटारा बेहतर ढंग से हो इसके लिए प्रतिदिन सभी कार्यपालक पदाधिकारी स्वयं सड़क पर निकल कर कार्य का निरीक्षण करेंगे कई वार्डों में औचक निरीक्षण भी किया जा सकता है जिससे काम की गुणवत्ता का पता चल सके ।

4 तरीके से होगा कचरे का कलेक्शन
पटना नगर निगम द्वारा इस बार तरह के कचरे का कलेक्शन करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें सूखा एवं गीला कचरा अलग करने के साथ ही घरेलू हानिकारक अपशिष्ट एवं सेनेटरी नैपकिन एवं डायपर आदि का अलग अलग कलेक्शन किया जाएगा। गौरतलब है कि पटना नगर निगम की गाड़ियों में सूखे गीले कचरे के साथ पीछे 2 बॉक्स लगे है जहाँ आमजन अपने घरों से निकलने वाले कूड़े को अलग दे सकते है।

महापौर सीता साहू की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित बोर्ड की विशेष बैठक में शामिल वार्ड पार्षद।

प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूरी तरह से होगी रोक
पटना नगर निगम खेत में प्लास्टिक का इस्तेमाल पूरी तरह से बैन करने के लिए विशेष धावा दल छापेमारी करेगा। इसके साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जाएगा कि वह प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करें। इसके लिए पटना नगर निगम की बैठक को प्लास्टिक फ्री रखा गया । प्लास्टिक फ्री इवेंट के तर्ज पर लोगों को भी कार्यक्रम आयोजित करने के लिए जागरूक किया जाएगा।

गीले कचरे की कमोपोस्टिंग पर मिलेगा छूट
पटना नगर निगम द्वारा गीले कचरे का खाद आने वाले लोगों को कचरा शुल्क में 50 प्रतिशत का छूट दिया जाएगा। इसके साथ ही बड़े संस्थान होटल, रेस्टोरेंट, अस्पताल, सरकारी ऑफिस जो कि 20 किलो से अधिक कचरा निकालते है उनको अपना गीला कचरा स्वयं प्रोसेस करना होगा। इसके साथ ही सीएनडी ( निर्माण सम्बंधित अपशिष्ट ) भी नगर निगम द्वारा कलेक्ट किया जाएगा। लोगों को अपने अंचल से इनके लिए संपर्क करना होगा। उस अपशिष्ट को क्रशर द्वारा छोटे कन में बदल कर पुनः उसका इस्तेमाल रोड आदि के निर्माण में किया जाएगा।

कई स्तर पर आयोजित होगी प्रतियोगिता
पटना नगर निगम द्वारा आमजन को जागरूक करने के लिए कई प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। पेंटिंग, जिंगल, शार्ट फ़िल्म, स्ट्रीट प्ले सहित कई तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। पटना नगर निगम द्वारा ऐसे लोगों को सम्मानित किया जाएगा जो शहर की स्वच्छ्ता के लिए विशेष योगदान दे रहें है। इसके साथ ही शहर के ब्रांड एम्बेसडर द्वारा भी विभिन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

पटना नगर निगम की विशेष बैठक में वार्डों की स्वच्छता पर कई निर्णय लिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *