Gandhi Maidan Patna-Now Megascreen for entertainment-Bihar Aaptak

Big News : गांधी मैदान से दिखेगा ‘तारे जमीं पर’, अबसे हर वीकेंड होगा एंटरटेनमेंट अनलिमिटेड

पटना। पटना वासियों के लिए बड़ी खबर है। देश के सबसे बड़े आउटडोर पर्दे पर रविवार से फिल्मों की स्क्रीनिंग का आगाज होगा, जिसका लुत्फ और अद्वितीय अनुभव सिर्फ पटनावासियों को मिलेगा। गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के पास 72X42 फीट की विशालकाय एयर सक्रीन पर फिल्म “तारे जमीन पर” की स्क्रीनिंग पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा की जाएगी।

फिल्म की स्क्रीनिंग को देखते हुए मैदान में रौशनी और सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम भी किए गए हैं। रविवार शाम 6 बजे से फिल्म की स्क्रीनिंग शुरू होगी और हर हफ्ते शनिवार एवं रविवार को रोमांचक फिल्मों, डॉक्यूमेंट्री एवं खेल कार्यक्रमों का प्रसारण किया जाएगा। साथ ही, फिल्म फेस्टिवल, बॉन फायर आदि का भी आयोजन होगा जहां पटनावासी पूरे परिवार के साथ क्वॉलिटी टाइम बिता पाएंगे।

उल्लेखनीय है कि पटना स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत गांधी मैदान में लगा मेगास्क्रीन देश का सबसे बड़ा आउटडोर स्क्रीन है जहां आम जन नि:शुल्क फिल्म आदि का लुत्फ उठा सकते हैं। वडोदरा, मुंबई, दिल्ली आदि में ड्राइव-इन थियेटर हैं जहां लोग अपनी गाड़ियों में बैठकर फिल्में देखते हैं, परन्तु पटना में लगा मेगास्क्रीनिंग ना केवल लंबाई और चौड़ाई में उन स्क्रीन से बड़ा है बल्कि इसे 30 फीट से लेकर 300 फीट तक की दूरी से देखा जा सकता है जिसे औसतन पांच हजार लोग एक बार में देख सकते हैं वो भी नि:शुल्क। डॉल्बी डिजिटल सराउंडिंग साउंड सिस्टम से इस पर्दे पर फिल्म देखने का लुत्फ दोगुना हो जाता है। वहीं, देश के अन्य शहरों में अवस्थित आउटडोर स्क्रीन पर अधिकतम 650-1000 लोग एक साथ फिल्म देख सकते हैं।

विदित है कि गांधी मैदान का मेगास्क्रीन इनफ्लेटेबल है। हर शो से पहले उसमें हवा भरकर उसे ट्रस के माध्यम से खड़ा किया जाता है साथ ही शो खत्म होने पर स्क्रीन पैक कर दिया जाता है। इस पर्दे का कुल वजन 1200 किलो है। इस परियोजना में कोई भी स्थायी निर्माण नहीं किया गया है जिससे गांधी मैदान का उपयोग अन्य आयोजनों जैसे रैली, मेला, प्रदर्शनी, प्रशिक्षण शिविर आदि के लिए किया जा सकता है। परियोजना के अंतर्गत गांधी मैदान की गेट संख्या 4 के पास अस्थायी कंट्रोल-सह-स्टोर रूम है जहां से कार्यक्रम का संचालन किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *