पटना। बिहार के सबसे डैशिंग बैचलर व राजनीति घराने के राजकुमार यानी राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री व वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपनी नई नवेली पत्नी राजश्री को लेकर पहली बार पटना आ गए हैं। पटना एयरपोर्ट से लेकर राबड़ी आवास तक उनका भव्य स्वागत किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री व रेचल की सास राबड़ी देवी ने अपनी बहू का स्वागत किया। पूरे हिंदू रीति-रिवाज के साथ पहले रेचल की आरती उतारी फिर अपने घर शाही अंदाज में स्वागत किया गया।
तेजस्वी यादव ने भले ईसाई धर्म की लड़की रेचल उर्फ राजश्री से शादी की है, पर उनका स्वागत पूरी तरह से बिहारी तौर-तरीकों से सोमवार की रात पटना में किया गया। उनकी सास यानी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने हिन्दू रीति रिवाज से नई बहू का स्वागत किया। गाड़ी में ही बहू की आरती उतारी, उनके माथे पर सिंदूर का टीका किया और फूलों से उनका स्वागत किया। इससे पहले सोमवार की देर रात जब तेजस्वी यादव और राजश्री पटना पहुंचे तो एयरपोर्ट से लेकर घर तक उनके स्वागत करने की बड़ी तैयारी की गई थी।
तेजस्वी यादव व रेचल यानी राजश्री के घर पहुंचने पर पहले दही, फिर बाद में दाल भरी पूड़ी और खीर खिलाया गया। बिहार में नई बहू के घर आने पर आमतौर पर दाल भरी पूड़ी और खीर खिलाने की प्रथा है। इसके बाद जब तेजस्वी यादव के सामने खाने का प्लेट आया तो पहला निवाला राजश्री ने अपने पति को खिलाया। उसके बाद दोनों ने राबड़ी देवी के साथ फोटो भी खिंचवाया। तेजस्वी ने रात में ही राजश्री को ससुराल और अपना पूरा घर दिखाया।
बता दें कि तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य ने कई तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया है। रिश्तों की नई डोर है, खुशियों की भोर है। यह रिश्ता प्रेम, अपनत्व, भरोसे, अपनापन का संगम है। यह एक नई सुखद भोर की शुरुआत है। एक नए सपने की शुरुआत है। एक जिम्मेदारी और नए एहसास का सफर है। यह समय है खुशियों में शरीक होने का। यह समय है एक बेटी के कदमों को घर में पूजने का। रोहिणी अभी इंडिया में नहीं हैं, इसलिए वे आॅनलाइन ही भाई और भाभी के टच में हैं। पटना आने समय भी रोहिणी ने भाई व भाभी से वीडियो काॅल पर बात की।
वहीं, एक इंटरव्यू में तेजस्वी यादव के साथ राजश्री ने कहा कि मैं भी हमेशा से यही चाहती थी कि परिवार के लोग अपने लोग साथ में रहें और आशीर्वाद दें। राजश्री से पूछा गया कि आप दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते हैं। तेजस्वी क्रिकेटर के तौर पर ठीक हैं या एक नेता के तौर पर। एक राजनेता के साथ शादी कर कैसा लग रहा है, तो इसके जवाब में राज श्री ने कहा कि सब ठीक लग रहा है। बस जो भी इन्होंने चुना, उसमें सपोर्ट था मेरा। मैं इनको बहुत ऊपर देखती हूं। ये यूथ लीडर हैं। बहुत ही इंटेलेक्चुअल स्मार्ट हैं। हमारा पूरा समर्थन रहा है। राजश्री के पटना आने के बाद उनके घर आकर बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।