Khesari Lal Yadav, Arshi Khan and Ravi Ranjan in Andaaz-Filmynism

सबके अपने-अपने ‘अंदाज’, खेसारीलाल, अर्शी खान व सोनिका गौड़ के साथ रवि रंजन भी मचाएंगे धमाल

पटना। भोजपुरी सिनेमा में अब भी कुछ फिल्में ऐसी बन रही हैं, जिसे दर्शकों का बेइंतिहां प्यार मिल रहा है। अच्छी फिल्मों की ऐसी ही परंपरा का निर्वहन करते हुए फिल्म निर्माता लोकेश मिश्रा एक पारिवारिक ड्रामा से भरपूर फिल्म अंदाज लेकर आ रहे हैं। सुजीत सिंह के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में सुपरस्टार खेसारीलाल यादव तो हैं ही, उनके साथ बिग बाॅस फेम अभिनेत्री अर्शी खान और साउथ अभिनेत्री सोनिका गौड़ भी दिखेंगी। सबसे बड़ी बात एंकरिंग की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुके रवि रंजन और अभिषेक पान्डेय गोलू भी अलग अंदाज में दिखेंगे।

फिल्म अंदाज के निर्देशक सुजीत सिंह और सहनिर्माता राम कोमल यादव हैं। पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के वाराणसी में फिल्म अंदाज में भव्य मुहूर्त पर मौजूद ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव, बिग बॉस फेम अर्शी खान, साउथ एक्ट्रेस सोनिका गौड़ा, रवि रंजन आदि मौजूद रहे। इस फिल्म में खेसारी लाल यादव का लुक और किरदार एकदम अलग होने वाला है। फिल्म में दमदार उपस्थिति दर्ज करा रहे रवि रंजन कहते हैं कि जिस तरह हिंदी फिल्म अंदाज में अक्षय कुमार के अपोजिट दो हीरोइन प्रियंका चोपड़ा और लारा दत्ता थीं, इस बार भोजपुरी फिल्म अंदाज में भी खेसारी लाल यादव के साथ दो हीरोइन नजर आने वाली हैं। हालांकि इस फिल्म की कथा-पटकथा बिल्कुल अलग है।

बनारस में फिल्म अंदाज के भव्य मुहूर्त पर अभिनेता खेसारी लाल यादव ने सभी अतिथियों एवं फिल्म की पूरी यूनिट को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। मंच फेमस एंकर रवि रंजन ने किया। कार्यक्रम के दौरान सुरेन्द्र नारायण सिंह (भाजपा विधायक, रोहनिया), राजेन्द्र सिंह (पूर्व संगठन महामंत्री, झारखंड, भाजपा), आनंद साहू (भाजपा नेता), हुलास पाण्डेय (प्रदेश अध्यक्ष संसदीय बोर्ड लोजपा, बिहार, सह पूर्व विधान परिषद सदस्य), राजेश गुप्ता (राजद विधायक, सासाराम), देव त्यागी (एनआरआई लंदन) आदि भी मौजूद रहे। मुहूर्त के बाद फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है। अब फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है। सभी कलाकार अपना अपना बेस्ट देने की तैयारी में जुट गए हैं।

फिल्म अंदाज में खेसारी लाल यादव, अर्शी खान व सोनिका गौड़ा के अलावा रवि रंजन, अभिषेक पांडेय, बृजेश त्रिपाठी, विनोद मिश्रा, जे नीलम, नीलम पांडेय, गोलू, निशा तिवारी और बाल कलाकार आर्यन बाबू भी हैं। फिल्म के लेखक वीरू ठाकुर, डीओपी आर आर प्रिंस और एडिटर दीपक जऊल हैं। प्रचारक आरआरजे मीडिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *