ओमिक्रोन से पहली मौत, ब्रिटेन में बूस्टर डोज देने की तैयारी, भारत में 41 हुए मरीज

टना : दुनिया में ओमिक्रोन से पहली मौत ब्रिटेन में हुई है। ब्रिटेन के स्वास्थ्य सचिव साजिश जाविद ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि ओमिक्रोन अभूतपूर्व दर से फैल रहा है। एक संक्रमित की मौत के बाद ब्रिटेन सरकार ने बूस्टर डोज देने का निर्णय लिया है। लोगों को जल्द बूस्टर डोज लगाया जाएगा। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने बताया कि बूस्टर डोज लोगों को संक्रमित होने से बचाएगा। ब्रिटेन में ओमिक्रोन का पहला मरीज 27 नवंबर को मिला था। अब तक 63 देशों में ओमिक्रॉन के संक्रमित मिल चुके हैं। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक कोरोना वैक्सीन की क्षमता को ओमिक्रोन वैरिएंट घटा रहा है। वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके इंसान को भी मास्क पहनना और शारीरिक दूरी का ख्याल रखना जरूरी है।

देश में ओमिक्रोन के 41 मरजी मिल चुके हैं। महाराष्ट्र इसका हॉटस्पॉट बना है। यहां के दो दोनों संक्रमित की ट्रैवल हिस्ट्री दुबई की है। गुजरात में ओमिक्रोन संक्रमित निकला शख्स केन्या और अबू धाबी के रास्ते 3 दिसंबर को दिल्ली पहुंचा था, तब उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। चार दिसंबर को दूसरे टेस्ट में भी रिपोर्ट निगेटिव आई, लेकिन उसे अस्पताल में आइसोलेट किया गया। आठ दिसंबर को उस शख्स की रिपोर्ट ओमिक्रोन पॉजिटिव पाई गई। उसका इलाज चल रहा है। उस इंसान के सभी रिश्तेदार, चार सहयात्रियों की भी जांच की गई। फिलहाल उनकी रिपोर्ट निगेटिव है।

ओमिक्रोन के महाराष्ट्र में 20 मरीज, राजस्थान में 9, कर्नाटक 3, गुजरात 4, केरल 1 और आंध्र प्रदेश 1 और दो केंद्र शासित प्रदेश- दिल्ली 2 और चंडीगढ़ 1 में मिला है। सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रोन वैरिएंट मिला था। अब यह 70 देशों तक फैल चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *