बिहार पंचायत चुनाव: आखिरी चरण की मतगणना शुरू, 20 जिलों के आएंगे परिणाम

पटना : बिहार पंचायत चुनाव के आखिरी चरण की मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हो चुकी है। अगले एक से डेढ़ घंटे में परिणाम भी जारी होने लगे। मतगणना बुधवार तक जारी रहेगी। बता दें कि आखिरी चरण का मतदान रविवार को हुआ था। इस दिन 20 जिलों में मत डाले गए थे। 62.81 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले थे। 38 प्रखंडों की 568 पंचायतों के 17286 जनप्रतिनिधियों को निर्वाचित करने के लिए मतदान हुआ था। सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक अलग-अलग जिलों में कुल 8067 बूथों पर मतदान हुए थे।

निर्वाचन आयोग ने बताया है कि अंतिम चरण में 2324546 पुरुषों और 2076278 महिलाओं ने मतदान किया है। आखिरी चरण में ग्राम पंचायत सदस्य के 7649 पद, मुखिया के 568, पंचायत समिति सदस्य 772, जिला परिषद सदस्य के 80, कचहरी पद के 7649, ग्राम कचहरी सरपंच के 586 पद थे। अलग-अलग प्रखंडों में पंचायतवार मतगणना चल रही है। मतों की गिनती पटना, नालंदा, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, गया, जहानाबाद, अरवल, नवादा, सारण, गोपालगंज, सीवान में शुरू हो गई है। अंतिम चरण में 20 जिलों में वोटिंग हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *