पटना : बिहार में लंबे समय बाद कोरोना मरीज की मौत हुई है। पटना एम्स में भर्ती संक्रमित ने दम तोड़ दिया है। कोरोना संक्रमित 10 दिन पहले पटना एम्स में भर्ती किया गया था। उसका इलाज अस्पताल के आईसीयू में चल रहा था। पटना एम्स के नोडल पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि मरने वाला शख्स गोपालगंज निवासी वीरेंद्र कुमार है। उनकी उम्र 78 वर्ष थी। वीरेंद्र ने इलाज के दौरान बुधवार को दम तोड़ दिया। अभी एम्स में कोरोना संक्रमित एक मरीज का इलाज जारी है। पटना एम्स में कोरोना की आरटी-पीसीआर जांच होती है। यहां बुधवार को 4509 लोगों की कोरोना जांच हुई थी, जिसमें 4308 लोग निगेटिव मिले। जबकि 401 जांच को निरस्त कर दिया गया। डॉ. संजीव ने बताया कि पटना एम्स में कोरोना वायरस से संक्रमितों के आने का दौर अभी भी जारी है। पटना एम्स में लोग गंभीर अवस्था में ही आते हैं। फिलहाल एक कोरोना वार्ड में 10 बेड हैं और वहां हमेशा कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चलता रहता है। कोरोना के एक-दो मरीज आते ही रहते हैं, इसलिए सतर्क रहने की जरूरत है। डॉ. संजीव ने कहा कि सभी लोग प्रॉपर मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें, क्योंकि कोरोना वायरस का दौर अभी गया नहीं है।
2021-12-16