पटना: महाराष्ट्र में कोरोना से हालात बुरे हो गए हैं। इस कारण राज्य सरकार को रात 12:30 बजे संशोधित गाइडलाइन जारी की है। सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक अब शादी या अन्य समारोह में 50 लोग ही शामिल हो सकते हैं। वहीं, अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 लोगों को शामिल होने की इजाजत दी गई है। इसके अलावा सभी तरह के पार्क, समुद्र तटों और पर्यटन स्थलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। इन जगहों पर पकड़े जाने वाले पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बता दें महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना के 5500 मरीज मिले हैं। जबकि सूबे में ओमिक्रॉन के 450 संक्रमित हैं। सूबे के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम करने के लिए सभी सख्त कदम उठाए गए हैं। लोगों से अपील है कि बेहद जरूरी काम होने पर ही अपने घर से बाहर निकलें। मंत्री ने कहा कि जितना हो सके लोग अपने-अपने घर में रहें और मास्क जरूर लगाएं।
2021-12-31