पटना। बिहार में अब तक की बड़ी खबर आ रही है। खबर है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना पाॅजिटिव हो गए हैं। शाम लगभग साढे छह बजे सीएमओ द्वारा जारी ट्वीट में इस बात की जानकारी दी गई है।
सीएमओ बिहार की ओर से जारी ट्वीट में कहा गया है कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना जांच में पाॅजिटिव पाए गए हैं। चिकित्सकों की सलाह पर वह होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने सभी से कोविड अनुकूल सावधानियां बरतने की अपील की है। बता दें कि इस जांच के बाद यह भी जांच की जाएगी कि उन्हें कहीं कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्राॅन तो नहीं हुआ है। हालांकि इस बात की फिलहाल नहीं आएगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को माइल्ड लक्षण हैं और घबराने की कोई बात नहीं है। इधर, बिहार के बाकी पाॅजिटिव मंत्री की रिपोर्ट अब निगेटिव आ गई है। बता दें कि हाल के दिनों में मुख्यमंत्री ने कई मीटिंग्स की है और लगातार अफसर से मिलते रहे हैं, ऐसे में उनके जुड़े बाकी लोगों की भी जांच होनी है।