Weekend Lockdown in Bihar due to Corona-Bihar Aaptak

बिहार में लगेगा वीकेंड लाॅकडाउन, 20 जनवरी के बाद पीक पर होगा कोरोना!

पटना। बिहार में कोरोना का कहर तेजी से फैलने लगा है। आईजीआईएमएस में एक साथ ओमिक्राॅन के दो दर्जन से अधिक मरीज मिलने और आज सीएम नीतीश कुमार के पाॅजिटिव होने के बाद राज्य सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है। आज भी पटना में 2566 नए मरीजों की पहचान हुई है। राज्य का आर वैल्यू भी साढे चार से ज्यादा है, ऐसे में सरकार से जुड़े सूत्रों का कहना है कि राज्य में वीकेंड लाॅकडाउन लगाया जा सकता है। हालांकि इस बारे में अंतिम निर्णय इस सप्ताह होने वाली क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में ही लिया जाएगा।

बिहार में कोरोना की तीसरी लहर में नए केस मिलने की रफ्तार दूसरी लहर से काफी तेज हो गई है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार इस बार बिहार का आर वैल्यू 4 के ऊपर है, यानी यहां कोरोना विस्फोट होना तय है। यही कारण है कि पिछले दो सप्ताह में कोरोना के नए केसेज 5 हजार गुना तेजी से बढ़े हैं। रविवार को यह आंकड़ा 5,000 पार कर गया था, जबकि 24 दिसंबर को सिर्फ 10 नए केस सामने आए थे। पटना एम्स के नोडल पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा कि बिहार में तीसरी लहर का पीक 24 से 26 जनवरी के बीच आएगा और इसमें रोजाना 20,000 नए मामले आ सकते हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बिहार में अभी आर वैल्यू 4.55 है, यानी एक व्यक्ति 4 से अधिक लोगों को संक्रमित कर रहा है। डॉ. संजीव कुमार का कहना है कि ऐसे में हम यह मान रहे हैं कि बिहार में तीसरी लहर का पीक 24 से 26 जनवरी के बीच आएगा। यह समय करीब 2 हफ्ते बाद का है। नेशनल लेवल पर भी तीसरी लहर का पीक 20 से 25 जनवरी के बीच आने की आशंका जाहिर की गई है। इसलिए हम कह रहे हैं कि बिहार में भी इसी दौरान कोरोना पीक पर रहेगा। लोगों से गुजारिश है कि अपना ख्याल रखेें ही, अलर्ट भी रहें।

बिहार में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बाद अब राज्य सरकार लॉकडाउन की तरफ बढ़ रही है। खबर है कि अब साप्ताहिक लॉकडाउन लगाने की व्यवस्था की जाएगी। फिलहाल बिहार में 6 जनवरी से 21 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू लागू है। रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रखा गया है। 21 से पहले वीकेंड लाॅकडाउन लगाया जा सकता है और कर्फ्यू में सख्ती भी लगाई जाएंगी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगले एक-दो दिनों में बिहार सरकार वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा कर सकती है। इसको लेकर आधिकारिक तौर पर तैयारी की जा रही है। जल्द ही क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक होगी। सीएमजी की बैठक पर अब सबकी नजरें टिकी है। सीएमजी की बैठक के बाद वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान किया जा सकता है। इधर, आज सीएम नीतीश कुमार भी कोरोना पाॅजिटिव हो गए हैं, ऐसे में पूरी संभावना है कि राज्य में वीकेंड लाॅकडाउन लगाया जाए।

बता दें कि राज्य में आज कुल 4737 नए कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा राजधानी पटना में 2566 नए मरीजों की पहचान हुई है। इसके साथ ही बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 20938 हो गयी है। पटना में कोरोना से आज पांच लोगों की मौतें भी हुई है। पटना एम्स में 3, आईजीआईएमएस में एक और पीएमसीएच में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है। राज्य में कोरोना का कहर जोर पकड़ता जा रहा है। एक तरफ कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, तो दूसरी तरफ लोग अभी भी लापरवाह बने हुए हैं। मास्क के बिना अक्सर ही सड़क पर दिख जा रहे हैं, जिनसे प्रशासन फाइन भी वसूल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *