पटना : पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के मैनगुड़ी में बेपटरी हुई बीकानेर-गुवाहटी एक्सप्रेस के 9 यात्रियों की मौत हो चुकी है। रेलवे ने इसकी पुष्टि की है। जबकि 45 गंभीर लोगों को अस्पतालों में इलाज चल रहा है। गुरुवार की रात 1 बजे तक 200 जवानों ने राहत एवं बचाव कार्य किया। रेल सेफ्टी कमिश्नर ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, टीएमसी सांसद सौगत राय ने हादसे को लेकर रेल मंत्री का जवाब मांगा है सांसद ने कहा कि शायद ट्रैक क्रैक था। नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के चीफ पीआरओ ने कहा कि ट्रेन के 12 कोच पटरी से उतरे थे। रेलवे द्वारा हादसे में मारे गए यात्रियों के परिजन को पांच लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। जो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, उन्हें एक लाख रुपए मिलेंगे। वहीं, हल्की चोट वाले यात्रियों को 25 हजार दिए जाएंगे। बता दें गुरुवार की शाम करीब 5 बजे बीकानेर-गुवाहटी एक्सप्रेस की 12 बोगियों पलट गईं थीं।
रेल मंत्री आज पहुंचेंगे घटनास्थल
रेल मंत्री आज घटनास्थल पर पहुंचेंगे। इस दौरान मेडिकल टीम और सीनियर अधिकारी भी रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बचाव कार्यों का अपडेट लिया और अनुग्रह राशि का भी ऐलान किया है। फिलहाल मुख्य लाइन से कोई भी ट्रेन गुवाहाटी की ओर नहीं जा रही है। रेलवे ने परिचालन पर रोक लगा दी है। इधर, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अधिकारियों से बात की है। उन्होंने ट्वीट किया-मयनागुड़ी में बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस की घटना दुखद है। सुनकर चिंतित हूं। पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ अधिकारी लगातार बचाव-राहत कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं।