पटना : बीजेपी के साथ सीटों पर सकारात्मक बातचीत नहीं होने के बाद जदयू ने अकेले उत्तर प्रदेश चुनाव लड़न का निर्णय लिया है। जैसा की पार्टी पहले से कह रही थी कि बीजेपी से सम्मानजनक सीट नहीं मिलने पर सीमित सीटों पर वह अकेले लड़ेगा। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश में जदयू का चुनाव प्रचार करेंगे। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन पार्टी नेताओं का कहना है कि नीतीश हमारे वरीय नेता हैं तो कैसे चुनाव प्रचार नहीं करेंगे।
बीजेपी के सभी सहयोगी दल यूपी में बढ़ा रहे परेशानी
बिहार में बीजेपी के सहयोगी दल उत्तर प्रदेश में उनकी परेशानी बढ़ा रहे हैं। पहले विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) और अब जदयू भी यूपी चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) भी यूपी चुनाव लड़ने जा रहा है। ऐसे में बीजेपी को उत्तर प्रदेश में बड़ा नुकसान हो सकता है। वहीं, उत्तर प्रदेश के सहयोगी दलों के साथ सीट शेयरिंग को लेकर आज बीजेपी की बैठक होनी है।