मुंबई में मिला ब्लैक फंगस का मरीज, हरियाणा में अब 28 जनवरी तक पाबंदियां

पटना : कोरोना संक्रमण काल में फिर ब्लैक फंगस का मामला आया है। इस लहर का यह पहला केस है। मुंबई में एक बुजुर्ग में संक्रमण मिला है। फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती हैं। मरीज वॉकहार्ट अस्पताल में भर्ती है। डॉक्टरों ने बताया कि 5 जनवरी को बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव हुआ था। 12 जनवरी को उसका शुगर लेवल 532 पहुंच गया। इसके बाद ठोड़ी में दर्द और सूजन हो गई। इस पर वह अस्पताल में भर्ती हो गए। 15 जनवरी को सूजन और बढ़ गई और उसे लीड एडिमाप्टोसिस हो गया। इसके बाद डॉक्टरों ने उनके नाक का स्वाब जांच को भेजा। रिपोर्ट में बुजुर्ग को ब्लैक फंगस होने की पुष्टि हुई। फिलहाल डॉक्टरों ने इनका एंडोस्कोपिक साइनस सर्जरी की है।

हरियाणा में गाइडलाइन में बदलाव
मनोहर लाल खट्‌टर सरकार ने कोरोना संक्रमण के मामले नहीं घटने पर पाबंदियों को 28 जनवरी तक बढ़ाया है। सरकार ने कहा कि पूर्व की सभी पाबंदियों अभी लागू रहेंगी। हालांकि सशर्त कुछ छूट दी जा रही है। सरकार ने गाइडलाइन में बदलाव करते हुए जिम और स्पा को खोलने का आदेश जारी कर दिया है। ये दोनों प्रतिष्ठान 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे। शराब की दुकानें अब शाम 6 बजे से बढ़कर रात 10 बजे तक खुलेंगी। बता दें राज्य सरकार ने पहले 11 जिलों में पाबंदियां लगाई थीं। इसके हफ्ते भर बाद सभी 22 जिलों में पाबंदियां लागू कर दी गईं हैं। सरकार ने पहले करनाल, पानीपत, रोहतक, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, अंबाला, पंचकूला और सोनीपत में पाबंदी लगाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *